Google Meet क्या है – तथा इसके फायदे ?

Google Meet क्या है google meet को आप कैसे यूज कर सकते हैं या google meet के क्या उपयोग हैं या फिर google meet को आप कैसे चला सकते हैं google meet के कुछ फीचर्स क्या है और google meet के कुछ disadvantage और advantage इन सभी के बारे में हम नीचे जानने वाले हैं

Google Meet क्या है?

गूगल के द्वारा एक ऐसा एप्लीकेशन लांच किया गया है जिसका नाम google meet है इसमें आप ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं यदि आपने zoom एप्लीकेशन को पहले इस्तेमाल किया होगा तब आप इस एप्लीकेशन को बहुत आसानी से समझ सकते हैं या एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप ऑनलाइन मीटिंग्स को join कर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन मीटिंग को अच्छे तरीके से ऑर्गेनाइज भी कर सकते हैं

दोस्तों आप जानते हैं कि इस समय पूरे संसार में या फिर पूरी दुनिया में कोरोना का संकट छाया हुआ है परंतु हमें आवश्यकता है कि खुद को बचाते हुए अपने कार्यों को भी करें इसके लिए हम हैं कई सारी मीटिंग करने की भी आवश्यकता पड़ती है google meet एप्लीकेशन आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है

क्योंकि यहां पर आप ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीटिंग को आसानी से कर सकते हैं साथ ही इसका उपयोग शिक्षा के लिए भी बहुत आसानी से किया जा सकता है अगर मान लीजिए आप टीचर है और आप बच्चों को education देते हैं

Read Now : Internet क्या है – इसके क्या फायदे होते हैं ?

तब आपको अपने बच्चों के मोबाइल फोन में यह एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसके बाद आप अपने बच्चों को बेहतरीन तरीके से और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए शिक्षा को आसानी से दे सकते हैं

इसमें शेयर स्क्रीन का भी ऑप्शन मिल जाता है यदि आपके स्क्रीन पर कोई important जानकारी है जो आपको सभी के साथ शेयर करनी है तब आप उस जानकारी को भी आसानी से शेयर कर सकते हैं यदि आपको वीडियो को mute करना है तब आपको वीडियो भी mute कर सकते हैं

यदि आपको माइक्रोफोन ऑफ करना है तो माइक्रोफोन ऑफ करने का भी इसमें ऑप्शन दिया गया है इस तरह से गूगल मीट का उपयोग आप बहुत चीजों के लिए कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगी

पहले google meet एक paid सॉफ्टवेयर हुआ करता था परंतु बाद में गूगल के द्वारा इस सॉफ्टवेयर को फ्री कर दिया गया जिसके बाद आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको पेड़ करने की या पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही आप इसको फ्री में यूज कर सकते हैं

Google Meet को आप कैसे यूज कर सकते हैं

First step:- यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तब सबसे पहले आपको गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर गूगल मीट सर्च करके google meet की एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है यदि आपके पास आईफोन है तब आप एप्पल स्टोर से जा करके Google meet की एप्लीकेशन को डाउनलोड करें जिसके बाद आप को open करना होगा जिसके बाद आपको allow करने की permission मांगेगा जिसके बाद आपको वह permission देकर आपको allow करना है|

Second step:- अब आपको google meet को open करना है जहां पर आपको अपने ईमेल address  डाल देना है जहां पर आपको एक ऐसा interface देखने को मिलेगा जिसमें एक जगह नीचे की तरफ understood लिखा है और दूसरा gmail address के आगे switch लिखा गया है यदि आप गलती से गलत G-mail address डाल देते हैं तब आप switch के ऑप्शन पर क्लिक कर दे अपना ईमेल एड्रेस को दोबारा डाल सकते हैं जिसके बाद आपको understood लिखे हुए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

Third step:- Understood के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक इंटरफ़ेस खुलेगा जिसमें आपका कैमरा ओपन हो जाएगा और वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक माइक्रोफोन का ऑप्शन और दूसरा वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन यदि आप अपने माइक्रोफोन के ऑप्शन को बंद करना चाहते हैं

तब उस पर टाइप करके माइक्रोफोन का ऑप्शन बंद कर सकते हैं और माइक्रोफोन के ऑप्शन के जस्ट बगल में आपको वीडियो कॉल के ऑप्शन पर अगर आप टाइप करते हैं तब आपका वीडियो कॉलिंग ऑफ हो जाएगी या फिर वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन ऑफ हो जाएगा माइक्रोफोन और वीडियो कॉल के ऑफ करने के just नीचे आप को दिख रहा होगा न्यू मीटिंग एंड मीटिंग code का ऑप्शन दिख रहा होगा

यदि आप न्यू मीटिंग पर क्लिक करते हैं तब आप अपनी मीटिंग बना सकते हैं यदि आप मीटिंग कोड पर क्लिक करेंगे तब आपके द्वारा या आप को मीटिंग कोड जो मिला होगा वह डालकर के डायरेक्ट मीटिंग में join हो जाना है|

Fourth step:- यदि आप न्यू मीटिंग create या बनाना चाहते हैं तब आपको न्यू मीटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप को मीटिंग create हो जाएगी और आपको एक लिंक मिल जाएगा जिसके बाद उस लिंक को आप शेयर कर सकते हैं और उस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ही आपके द्वारा जिन को शेयर किया गया है वह इस मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं

इस स्टेप में आपको left hand के तरफ ऊपर की ओर सामने दिख रहे 3dot पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको एक ऐसा interface खुल जाएगा जिसमें आपके जीमेल ऐड्रेस और सेटिंग जहां पर आप सेटिंग कर सकते हैं और send feedback और help के ऑप्शन को दिखाया जाएगा जैसा कि आप नीचे image  में देख सकते हैं सेटिंग में यदि आपके गूगल मीट में कोई अगर आता है तो यह डायरेक्ट ही automatically रिपोर्ट को गूगल पर भेज देगा जहां पर आप की प्रॉब्लम को solve कर दिया जाएगा|

Fifth step:- आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिखेगा जहां पर लिखा होगा enter a meeting कोड यहां मीटिंग कोड आपको enter करना या डालना होगा या मीटिंग cide आपको जिसके द्वारा मीटिंग को बनाया गया है या मीटिंग को ऑर्गेनाइज किया गया है उसके द्वारा मीटिंग कोड आपको दिया जाएगा या फिर आपको लिंक दिया जाएगा

जिस पर अगर लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप डायरेक्ट ही मीटिंग में join हो जाएंगे यदि अगर आपको मीटिंग कर दिया जाता है तब आप वह मीटिंग code को enter a meeting कोड वाले बॉक्स में डालना होगा जिसके बाद आप ज्वाइन बटन पर क्लिक करके मीटिंग में join हो जाएंगे

Six step :- मीटिंग कोड जैसे ही आप enter करेंगे उसके बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुलेगा इस तरह का जैसा नीचे दिखाया गया है जहां पर मीटिंग कोड डालने के बाद नीचे दो ऑप्शन दिखाए जा रहे हैं पहला ऑप्शन present है और 2nd ऑप्शन join मीटिंग का ऑप्शन है यदि आप मीटिंग को join करना चाहते हैं

Read Now : JioMeet क्या है ? तथा इसके फायदे।

तो ज्वाइन मीटिंग पर क्लिक करके आप सीधे ही मीटिंग में join हो जाएंगे यदि आप अपने screen ko share  करना चाहते हैं तब आप present पर क्लिक करके आपके सामने एक इंटरफ़ेस खुलेगा जहां पर continue का ऑप्शन दिखाई देगा उस continue  का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन शेयर हो जाएगी|

Google Meet के कुछ न्यू फीचर्स :-

1- यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तब आप इस ऐप को यूज नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना compulsory है यह फीचर्स गूगल ने आपकी security को देखते हुए बनाया है कि कोई other person जिसकी जानकारी गूगल के पास नहीं है वह इस एप्लिकेशन का उपयोग नहीं कर सकता है

2- google meet  को बहुत सारे लोग यूज़ करने लग गए थे जिसके बाद गूगल मैप पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ गया था जिसके बाद गूगल के द्वारा 60 मिनट की लिमिट कर दी गई है यदि आप 60 मिनट का उपयोग कर लेते हैं उसके बाद कुछ समय के लिए आप फिर से मीटिंग को चला सकते हैं परंतु उसके बाद आप नहीं चला सकते हैं

3- गूगल मीट में आप एक साथ 100 लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं परंतु एक साथ 100 लोगों को मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर देखना असंभव है जिसके कारण गूगल मीट में पहले आप एक साथ 4 लोगों को मीटिंग के जरिए देख सकते थे लाइफ परंतु अब गूगल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक साथ 16 लोगों को देख सकते हैं या नहीं की एक बार में आप 16 लोग को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर आसानी से देख पाएंगे|

4- दोस्तों आप क्या बात जरुर जानते होंगे कि गूगल के द्वारा एक google duo एप्लीकेशन लांच किया गया था जो एक वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन था जिसकी क्वालिटी बहुत ही ज्यादा अच्छी थी hd वीडियो कॉलिंग जिस पर आसानी से किया जा सकता था इसी तरह की वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी भी आपको गूगल मीट में देखने को मिलेगी जहां पर आपके पास यदि हाई स्पीड नेटवर्क है तब आप एचडी में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं|

5- साथ ही गूगल मीट में एक ऐसा फीचर्स भी है यदि आप अगर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं और आपके पास पर्याप्त लाइट या फिर पर्याप्त रोशनी उपलब्ध नहीं है आप अच्छे तरीके से नहीं देख पा रहे हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है तब यहां ऑप्शन आपको बहुत ही अच्छे तरीके से visible कर देगा जिसमें आप  और clear तरीके से दिखेंगे या फीचर्स बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला है|

6- इस तरीके की मीटिंग में हमें सबसे ज्यादा आवश्यकता जो होती है वह होती है साफ आवाज की परंतु इस तरीके की मीटिंग में ऐसे बहुत सारे background में आवाजें आती हैं जिससे पूरी मीटिंग में प्रॉब्लम होने लगती है परंतु गूगल के google meet  एप्लीकेशन में noise cancilation के भी फीचर्स का भी उपयोग किया गया है

जिसके कारण आपके बैकग्राउंड से यदि कोई unnecessary noise आ रही है तो वह ऐप उस noise  को खत्म कर देगा और आपकी आवाज को फिल्टर करके देगा जिसके बाद मीटिंग बहुत ही बिना किसी रूकावट के अच्छी तरीके से हो पाएंगे|

6- इस एप्लीकेशन में आपको ऑडियो क्वालिटी भी बहुत अच्छी देखने को मिलती है|

7- इसमें एक साथ 100 लोग को मीटिंग  जॉइंट कर सकते हैं

8- इसमें स्क्रीन शेयरिंग फीचर्स  गूगल chrome के द्वारा भी किया जाएगा जिसमें आप hd फोटोस वीडियोस को बहुत तेजी से शेयर कर सकते हैं|

दोस्तों ऊपर हमने यह जाना Google Meet kya hai गूगल मीट को आप कैसे यूज कर सकते हैं या गूगल मीट को आप कैसे चला सकते हैं गूगल मीट के कुछ फायदे गूगल मीट के कुछ नए फीचर्स उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी यदि अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment