Affiliate Marketing Kya hai तथा इससे पैसे कैसे कमाए ?

Affiliate Marketing Kya hai, Affiliate Marketing Meaning क्या होती है तथा यह किस तरह काम करती है इससे आप किस तरह पैसे कमा सकते हैं Affiliate Marketing job कहां कहां मिलती है इन जैसे बहुत सारे सवालों के जवाब आप लोगों को इस पोस्ट में मिल जाएंगे तो चलिए जानते हैं हम एक-एक करके तो सबसे पहले हम जानते हैं कि Affiliate Marketing होता क्या है

आप लोगों ने Blog का नाम तो जरूर सुना होगा आप लोग ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में जानते होंगे परंतु आप लोगों ने कभी यह सोचा है कि अगर आप लोगों के पास ब्लॉग और वेबसाइट है तो आप उसकी मदद से बहुत सारी Earning कर सकते हैं

जी हां दोस्तों अगर आप लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Affiliate Marketing करते हैं तो आप वहां से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए Affiliate Marketing क्या होता है तथा Affiliate Marketing Meaning क्या होती है इन सभी चीजों के बारे में जानते हैं

Affiliate Marketing Kya hai Hindi और इसकी Meaning :-

Affiliate Marketing Kya hai

Affiliate Marketing एक Process है जिसके अंदर कोई एक व्यक्ति किसी Company या Organization के Product को दूसरे व्यक्ति के जरिए Sell करवाता है अर्थात अगर हम इसे आसान शब्दों में बोलें एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब यह है कि किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रोडक्ट को promote करना Affiliate Marketing कहलाता है

चलिए थोड़ा इसको समझते हैं जैसे कि मान लीजिए आपके पास एक Blog है जिसमें बहुत सारे लोग आते हैं तो आपने अपने ब्लॉग पर किसी भी Company का Affiliate Link को Add कर दिया और जो भी आपके ब्लॉग पर Visiter आते हैं उन विजिटर्स द्वारा उस Links पर क्लिक करके उस Product को खरीदना Affiliate Marketing कहलाता है

read now – Moviesming 2022

जिसके बदले वह कंपनी जिसका आपने लिंक लगाया था अपने ब्लॉग पर वह आपको उस प्रोडक्ट के सेल करने के बदले कुछ कमीशन देती है अर्थात आपको उस प्रोडक्ट का कुछ पैसा मिलता है हर सेल का जिससे आपकी आमदनी होती है आप लोगों को affiliate marketing kya hai पता चल ही गया होगा तो चलिए अब हम Affiliate Marketing के प्रोसेस को समझते है।

Affiliate Marketing कैसे की जाती है ?

Affiliate Marketing को करने के लिए आप लोगों के पास बहुत सारी ऑडियंस होने चाहिए जैसे कि आप लोगों के पास कोई Website हो या फिर कोई Blog हो या कोई YouTube Channel या फिर कोई Facebook Page जा Instagram Page या फिर कोई सभी पब्लिक ग्रुप, एक तरह से बोले तो आप लोगों के पास एक ऐसा प्लेटफार्म होना चाहिए जहां से आप किसी प्रोडक्ट के Link को दूसरे लोगों तक शेयर कर सकें तो आप लोगों को Affiliate Marketing Kaise Start Kare जानते हैं

तो सबसे पहली बात आप लोगों के पास बहुत सारी ऑडियंस होनी चाहिए उसके बाद आप लोगों को किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा जैसे कि Amazon Affiliate Marketing india, Affiliate marketing flipkart आदि Affiliate Marketing Program को Join करना है

उसके बाद आप लोगों को किसी भी प्रोडक्ट का लिंक ले लेना और उस लिंक को अब अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा सकते हैं या किसी ग्रुप में शेयर कर सकते हैं या फिर किसी भी पेज पर शेयर कर सकते हैं जहां से लोग उस प्रोडक्ट को देख सके और खरीद भी सके और अगर लोग उस प्रोडक्ट पर अर्थात उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं

या फिर मान लीजिए कोई रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट है तो वहां जाकर रजिस्टर करते हैं तो आप लोगों को कुछ पैसा Affiliate Marketing द्वारा दिया जाएगा अर्थात जहां से आपने लिंक निकाला होगा वहां से दिया जाएगा तो इस तरह आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं चलिए अब हम Affiliate Marketing के कुछ परिभाषा के बारे में जानते हैं।

Affiliate Marketing kya hai के कुछ परिभाषा :-

अगर आप किसी भी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो आप लोगों को उस प्रोग्राम में कुछ कॉमन चीजें सभी प्रोग्राम में मिलेंगे जिनके बारे में हम जानते हैं कि उनके क्या-क्या कार्य होते हैं


Best Affiliate Marketplace : Affiliate मार्केटिंग प्लेस यह वह जगह होती है जहां से आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं अर्थात वह कंपनी जहां से आप Affiliate Marketing करेंगे वह कंपनी भी हो सकती है या फिर ऑर्गेनाइजेशंस सबसे पहले आप लोगों को बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्लेस को ढूंढना है जैसे कि Amazon Affiliate Marketing Place या फिर Flipkart Affiliate Marketing Place.

आप लोगों के पास जिस तरह की ऑडियंस है उस तरह के मार्केटप्लेस पर जाएं तभी आप लोग अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से तो इसलिए आप एफिलिएट मार्केटिंग का प्लेस सोच समझ के चुने

Affiliate account : जब आप किसी भी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं चाहे वह किसी भी कंपनी का हो तो आप लोगों को वहां पर सबसे पहले अपडेट अकाउंट बनाना पड़ता है उसके बाद ही आप Affiliate Marketing कर सकते हैं उस प्लेस से

Affiliate : affiliate किसे कहते हैं तो affiliate उन लोगों को कहते हैं जो किसी affiliate प्रोग्राम में ज्वाइन होते हैं अर्थात वैसे अगर आपके पास एक ब्लॉग है तो आप किसी भी कंपनी के हैं Affiliate Marketing में ज्वाइन हो रहे हैं तो आप एक affiliate है

Affiliate ID : Affiliate id जब आप अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको वहां पर आपकी एक यूनिक आईडी मिलती है जिसको affiliate आईडी कहते हैं और यह आईडी बहुत ही जरूरी होती है

Affiliate link : जब आप अपना अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं उसके बाद आप लोगों को किसी भी प्रोडक्ट को जब आप सेलेक्ट करते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट का एक Affiliate Link मिलता है जिसको आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट या फिर कहीं भी जहां पर आपकी ऑडियंस है वहां लगाते हैं या फिर वहां सेंड करते हैं तो जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है तो उसे फ्लैट लिंक के जरिए जो भी एपलेट प्रोग्राम होता है वह चेक कर लेता है कि इस यूजर ने इस प्रोडक्ट को खरीदा है या नहीं इस हिसाब से आपका affiliate में कमीशन बनता है

Affiliate Commission : affiliate कमीशन अगर आप लोग अच्छे खासे Affiliate प्रोग्राम में ज्वाइन होते हैं तो आप लोगों को वहां पर काफी अच्छे खासे हैं affiliate कमीशन मिल जाते हैं तो affiliate Commission उसी कंडीशन में मिलेगा जब आप किसी प्रोडक्ट को सेल करेंगे वरना आपको affiliate कमीशन नहीं मिलेगा

Affiliate Link Clocking : एफिलिएट लिंक जब आप बना लेते हैं तो उसके बाद उसे Affiliate लिंक को शार्ट जरूर करें अर्थात एफिलिएट लिंक बड़े-बड़े भी होते हैं और कुछ वेबसाइटों से शार्ट करके देती हैं अगर आपके affiliate लिंग काफी बड़े हैं तो आप उन link को short कर दें जिससे कि आपके बहुत सारे फायदे होंगे जैसे कि जब आप उसको शेयर करेंगे तो वह एक छोटे से लिंक में आएगा और यूजर छोटे link पर ज्यादा क्लिक करते हैं

Affiliate Managers: affiliate मैनेजर किसी भी अपनी प्रोग्राम में वह लोग होते हैं जो affiliate की मदद करते हैं या फिर affiliate को सुझाव देते हैं

Payment : आपका पेमेंट उसी कंडीशन में आता है जब आप किसी प्रोडक्ट को सेल कर देते हैं तथा बहुत सारी कंपनियां एक लिमिट रखती हैं मतलब एक लिमिट होती है कितने प्रोडक्ट सेल करने के बाद ही आपका जो भी पैसा है वह ट्रांसफर होगा वरना नहीं होगा या फिर इतना रुपए कमाने के बाद ही आप उसको विड्रोल कर सकते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान दें जब आप कोई प्रोग्राम में ज्वाइन हो तो।

आप लोगों को मैं एक बात जरूर बता दूं कि किसी भी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करने से पहले आप लोग उस affiliate प्रोग्राम के बारे में जानकारी जरूर ले ले अर्थात उस प्रोग्राम के रिव्यु उसको जरूर पढ़ ले जिससे कि आप लोगों को अंदाजा हो जाएगा कि वह affiliate प्रोग्राम कैसा है तथा उसके प्राइसिंग को भी चेक कर लें आप के कितने प्रोडक्ट सेल करने पर यह कितना कमीशन देता है या फिर कौन सा प्रोडक्ट कितना कमीशन पर सेल होता है इन सभी चीजों की जानकारी आप जरूर लेना इसके बाद ही आप उस प्रोडक्ट को प्रमोद करें अर्थात Affiliate Marketing करना स्टार्ट कर दें

आप को ये भी पढ़ना चाहिए :-

तो अब हम कुछ सवालों के जवाब देते हैं जैसे कि Affiliate Marketing की job कहां लगती है क्या अगर आपके पास एक ब्लॉक है और आप उस पर Google Adsense के साथ-साथ Affiliate Marketing यूज कर सकते हैं क्या मुझको Affiliate Marketing से रिलेटेड एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहिए इन जैसे सवालों का जवाब आपको अब मिलेंगे

तो आप लोगों को Affiliate Marketing job कहां मिलेगी :-

आप लोगों को Affiliate Marketing job कहीं नहीं मिलेगी आप को इसको खुद ही जॉब बनाना पड़ेगा मतलब आप लोगों किसी भी कंपनी के affiliate program को ज्वाइन करना है और वहां से अपनी एक लेट की जॉब स्टार्ट कर देनी है अर्थात अपने अपने लिंग को प्रमोट करना है

अब हम अपने सेकंड सवाल का जवाब देते हैं कि अगर आप लोगों के पास एक ब्लॉग है और उस पर AdSense का अप्रूवल है तो क्या आप AdSense के साथ साथ Affiliate Marketing कर सकते हैं तो जी हां दोस्तों आप लोग अपने ब्लॉग पर यह दोनों चीज कर सकते हैं एक ही साथ इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं होगी |

अगर आप ब्लॉगिंग से क्या चाहते हैं तो हमारे Auretas Blog को जरूर पढ़ें

अपने तीसरे सवाल का जवाब देते हैं क्या मुझको Affiliate Marketing से रिलेटेड कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनानी चाहिए तो मैं इसका सवाल का जवाब दूंगा । कि अगर आप लोग एक ब्लोगर है या फिर किसी वेबसाइट पर काम कर चुके हैं

तो आप लोग Affiliate Marketing का ब्लॉग बना सकते हैं और अगर आप लोग एक ब्लॉगर नहीं है तथा किसी वेबसाइट पर काम भी नहीं कर रखे हैं तो आप लोग सबसे पहले ब्लॉगिंग सीख लीजिए उसके बाद आप लोग वहां से Affiliate Marketing पर Move हो सकते हैं

तो आज के इस पोस्ट में हमने आप लोगों को Affiliate Marketing Kya hai, Affiliate Marketing कैसे की जाती है इन जैसे सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिए हैं तो आप लोगों को अगर यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप लोग इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप लोगों को यह पोस्ट कैसी लगी यह हमें कमेंट में जरूर बताएं।

5 thoughts on “Affiliate Marketing Kya hai तथा इससे पैसे कैसे कमाए ?”

Leave a Comment