Atc full form – ATC क्या होता है

ATC Ka Full Form क्या होता है तथा यह किस लिए उपयोग में लाया जाता है इन जैसे सभी सवालों के जवाब आप लोग को इस पोस्ट में देखने को मिलने वाला है तो आप लोग इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पढ़े तभी आप लोग ATC के बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे।

ATC Full Form

ATC का फुल फॉर्म होता है Air traffic Control जिसको हम हिंदी भाषा में हवाई यात्रा नियंत्रण कहते हैं ।

ATC में रडार लगे होते हैं और उन रडार के सिग्नल के अंदर जितने भी हवाई जहाज आते हैं उन सबको ATC की मदद से रास्ता दिया जाता है तथा विमानों के कैप्टन से बात किया जाता है इनका क्षेत्र नियत रहता है अर्थात किसी स्थान या किसी देश तक ही सीमित रहते हैं

तो ATC के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी ATC Ka Full Form क्या होता है तथा यह किस लिए उपयोग में लाया जाता है अगर आप लोग को यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तथा आप लोग कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको ये जानकारी कैसी लगी ।

Leave a Comment