CNF Full Form क्या होता है तथा इसके उपयोग ?

CNF full form क्या होता है तथा भारतीय रेलवे इस शब्द का उपयोग किन किन जगहों पर करती है तथा क्यों करती है इन जैसे सभी सवालों के जवाब अगर आप ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए क्योंकि हम आपको इन जैसे सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पड़ेगा तभी आप जान पाएंगे

आप लोगों ने भारतीय रेलवे का कभी ना कभी सफर जरूर किया होगा परंतु भारतीय रेलवे में उपयोग में किए जाने वाले CNF वर्ल्ड के बारे में आप लोगों ने जरूर सुना होगा लेकिन आप लोगों को यहां पेश की Full Form नहीं बताओगे तो आज हम नहीं जाने वाले हैं तथा इसके उपयोग जानेंगे तो चलिए सबसे पहले इसका पूरा नाम जानते हैं।

CNF full form in Hindi :-

CNF का Full Form होता है Confirmed Ticket जिसको हम हिंदी भाषा में बोल सकते हैं कि जो भी आपका टिकट है उसकी पुष्टि हो चुकी है ।

आप लोगों ने भारतीय रेलवे में रिजर्वेशन की टिकट जरूर लिए होगी तो वहां पर आप लोगों को कई बार यह भी देखने को मिला होगा कि आपकी जो भी सीट है वह Confirm नहीं है तो वहां पर आपको नोट कन्फर्म लेकर आता है लेकिन जब वहीं पर वह टिकट आपकी Confirm हो जाती है

अर्थात वह सीट Confirm हो जाती है तो वहां पर आपको Confirm की जगह CNF लिखकर आ जाता है इसका मतलब होता है कि आपका जो टिकट है वह Confirm हो चुका है भारतीय रेलवे में Confirm शब्दकोश के नाम से जाना जाता है

Read Now :- OP Full Form

सिर्फ CNF शब्द का उपयोग भारतीय रेलवे तक ही सीमित नहीं है इसका उपयोग बहुत ही जगहों पर किया जाता है जैसे कि हॉस्पिटल गवर्नमेंट स्कूल आदि सभी जगहों पर सीएनएफ शब्द का उपयोग आपको मिल जाएगा ।

तो आप लोगों को हमने इस पोस्ट में CNF Full Form क्या होती है तथा इसका उपयोग भारतीय रेलवे किस तरह से करते हैं इसके बारे में बताया तो अगर आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उनको भी CNF अपशब्द के बारे में जानकारी दें ।

Leave a Comment