CSM full form – CSM क्या होता है

CSM full form क्या होता है CSM का मीनिंग क्या होता है इन जैसे सभी सवालों के जवाब आप लोग को इस पोस्ट में मिलने वाले हैं तो आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तभी आप लोग CSM क्या है CSM Ka full form क्या होता है जान पाएंगे।

CSM Full Form

CSM ka full form – Customer Service Management होता है जैसे कि किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए कस्टमर केयर की सर्विस दी जाती है तथा उस कस्टमर केयर सर्विस को Manage करना या अच्छे व्यवस्था के साथ रखना CSM कहलाता है ।

CSM का उपयोग ऑनलाइन बिजनेस , E-commerce Website क्या किसी प्रोडक्ट बेस कंपनी में उपयोग में लाया जाता है ।

CSM के कुछ फुल फॉर्म इस प्रकार है

  • CSM Full Form in Computer –Computer Shop Management
  • CSM full form in Medical –Circulation Sensation Movement
  • CSM full form in software –Continuous Service Manager

आज के इस पोस्ट में हमने आप लोगों को CSM की जानकारी दी जिसमें हमने आप लोगों को CSM Ka full form क्या होता है CSM किस लिए उपयोग में लाया जाता है इसके बारे में बताया है तो आपको अगर यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं की आपको यह पोस्ट कैसी लगी और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी जरूर साझा करे ।

Leave a Comment