free fire किस देश का गेम है तथा इसका मालिक कौन है फ्री फायर गेम कब बना इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा । फ्री फायर एक बहुत ही लोकप्रिय है इसकी लोकप्रियता समय के साथ साथ और भी बढ़ती हुई जा रही है इसलिए लोगों को यह भी जानने का पूरा हक है किस फ्री फायर कौन सी Country का गेम है ।
2001 में Android and iOS platform में गेम में सबसे ज्यादा डाउनलोड पाने वाला फ्री फायर इकलौता गेम है जैसा कि आप लोगों को पता होगा की battleground में पब्जी और फ्री फायर का टक्कर होता है लेकिन काफी लोग यहां पर यहां कंफ्यूज होते हैं किस में से लोकप्रिय गेम कौन सा है तो यहां आपका कंफ्यूजन दूर कर लेते हैं।
Visit Now : – Happy Birthday wishes in hindi
पब्जी को सिर्फ India में तथा कुछ ही कंट्री में खेला जाता है जबकि फ्री फायर को पूरी दुनिया में खेला जाता है तथा यह धीरे-धीरे इंडिया में भी बहुत ही लोकप्रिय गेम हो रहा है इंडिया में E-Sports को बढ़ावा दे रहा है जिससे कि इंडिया में ई सपोर्ट काफी अच्छे तरीके से चल रहा है फ्री फायर की सबसे ज्यादा इनकम इंडिया से ही होती है तथा यहां पर इसके करोड़ों में यूजेस है।
अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पब्जी और फ्री फायर में सबसे लोकप्रिय गेम है कौन सा । जहां पब्जी के प्ले स्टोर पर 100M+ Download है वही Free Fire के 500M+ Download है। चलिए अब हम जानते हैं
Free fire Game का मालिक कौन है ?
फ्री फायर को Garena नाम की कंपनी ने बनाया है जो कि एक बहुत ही बड़ी कंपनी है इसमें बहुत सारे गेम बना रखे हैं जो की बहुत ही पॉपुलर गेम्स है तथा फ्री फायर को बनाने का आईडिया Forrest Li ने दिया था जो कि वर्तमान में फ्री फायर के Owner है तथा यह अभी गरीना के CEO भी है ।
जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि कुछ साल पहले तक जब फ्री फायर पब्जी नहीं आया था तब लोग बैटल ग्राउंड का मजा सिर्फ कंप्यूटर में ही ले सकते थे लेकिन फ्री फायर के आ जाने के बाद लोग battleground games का मजा मोबाइल में भी ले सकते हैं तथा उस को आसानी से खेल सकते हैं फ्री शहर की एक और खासियत है कि यह 1GB के मोबाइल में भी सपोर्ट करता है तथा बिना किसी lag के आसानी से खेला जा सकता है |
Read Now :-
- Memes meaning in hindi
- Playbazaar
- Sciencefacts
इन्हीं सभी खासियत ओं के कारण है फ्री फायर दुनिया में एक बहुत ही पॉपुलर गेम बन पाया है ।
free fire किस देश का Game है ?
फ्री फायर को Garena Company ने 2017 में बनाया था तथा गरीना फ्री फायर नाम दिया तथा इसका मुख्य ऑफिस सिंगापुर में है इसलिए यह सिंगापुर का गेम है तथा स्कोर अब सभी जगह खेला जाता है जिसमें से सबसे ज्यादा खेलने जाने वाली Country india , Brazil, Indonesia , Pakistan, Nepal , Bangladesh इसके अलावा और भी बहुत सारे कंट्रीज में फ्री फायर को खेला जाता है ।
Read Now :- HAS Full Form
Garena Free Fire द्वारा भारत में बहुत सारे E-Sports Turnament को आयोजित कराया जाता है बहुत ही बड़े बड़े टूर्नामेंट्स भी कराए गए हैं जिसमें इंडिया के बहुत सारी टीमें बाहर की कंट्री में जाकर फ्री फायर को खेली और भारत का नाम रोशन किया है ई स्पोर्ट्स गेम में ।
तो आप लोगों को यह पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि हमने इस पोस्ट में आप लोगों को free fire kis desh ka game hai इसका मालिक कौन है तथा यहां कब बना इन जैसे सभी सवालों के जवाब दिए हैं ।
हेलो दोस्तों मेरा नाम Deep kumar है और मैं एक Web Developer और Blogger हूँ तथा मुझको नयी-नयी चीजे शेयर करने का बहुत सोख है इसलिए मैं अपने ब्लॉग auretasblog.net के माध्यम से आप को सभी चीज की जानकारी देता हूँ।