Google kormo jobs क्या है तथा इसके फायदे ?

Google kormo jobs kya hai , तथा आप इस ऐप का उपयोग करके कैसे नौकरी पा सकते हैं तथा आप इसमें अपनी प्रोफाइल कैसे क्रिएट कर सकते हैं अगर आप इन जैसे सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पड़ेगा तभी आप लोगों को इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी।

दोस्तों आज के टाइम पर कई सारे job App ऐसे हैं जहां पर आप अपनी प्रोफाइल तो क्रिएट कर लेते हैं परंतु वह आपसे कुछ पैसे लेते हैं उसके बदले में वह आपको जॉब देने की बात करते हैं लेकिन बहुत सारे app फर्जी होते हैं वह आप लोगों से पैसे तो ले लेंगे लेकिन कभी वह जॉब नहीं देंगे आपको , तो इसी एक्टिविटी को रोकने के लिए गूगल ने अपना एक ऐप को लांच किया है जो कि सिर्फ इंडिया के लोगों के लिए है अगर आप इस ऐप का उपयोग करते हैं तो आप धोखाधड़ी जैसे जॉब से आसानी से बच पाएंगे तो आज मैं इसी app के बारे में बताने वाला हूं तो चलिए जानते हैं।

Google kormo jobs app kya hai :-

Google Kormo Jobs app को गूगल ने बनाया है तथा आप इस ऐप की मदद से आसानी से जॉब को ढूंढ सकते हैं तथा आपको यहां पर अपने आसपास की जगह में जॉब आसानी से मिल जाएंगे । तथा आप अपनी काबिलियत के अनुसार यहां से जॉब पा सकते हैं वह भी फ्री में ।

दोस्तों जैसा कि आजकल जॉब ढूंढने में ही महीनों लग जाते हैं तथा आपको बहुत ही ज्यादा भागना है दौड़ना पड़ता है जॉब को पाने के लिए परंतु अगर आप Google Kormo app का उपयोग करते हैं तो आप घर बैठे आसानी से अपने लिए अपनी पसंदीदा जॉब ढूंढ सकते हैं

क्योंकि आपको Google Kormo ऐप में आपकी मन पसंदीदा कैटेगरी मिलती हैं जिनको आप सेलेक्ट करके अपनी मनचाही जॉब पा सकते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं गूगल क्रोम जॉब एप के क्या-क्या फायदे हैं उसके बाद हम जानेंगे कि गूगल कोरमा ऐप को हम कैसे उपयोग कर सकते हैं

Google Kormo Jobs app के फायदे :-

  • इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कोई fake app नहीं है क्योंकि इसको गूगल ने बनाया है स्पेशली इंडिया के लोगों के लिए ।
  • इस ऐप में आप लोगों को अपने घर के आस-पास की जगहों में जॉब आसानी से मिल जाएगी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है
  • इस ऐप में आप लोगों को कई सारे कैटेगरी मिल जाती हैं जिन को सेलेक्ट करके आप अपने आसपास उस से रिलेटेड जॉब पा सकते हैं
  • Google Kormo ऐप में आपको बहुत सारी जॉब देखने को मिल जाएगा जिसके लिए आप अप्लाई भी कर सकते हैं
  • और सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है तथा आपको इसमें कोई सा भी पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई सारे आप ऐसे होते हैं जो कि आपको जॉब देने के लिए पैसे मांगते हैं।

तो आप लोगों ने अभी तक Google Kormo jobs app kya hai तथा इसके क्या – क्या फायदे हैं यह सब जाना तो चलिए अब हम जानते हैं कि Google Kormo ऐप का उपयोग कैसे किया जाता है।

Google kormo job app mein job kaise payen :-

आपको Google Kormo जॉब ऐप में jobs को पाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Google Kormo jobs app को Download करना है इसके बाद जब आप इसको डाउनलोड कर लेते हैं तो सबसे पहले आपको इसमें अपनी जीमेल आईडी से रजिस्टर करना होगा ।

Google kormo job app mein job kaise payen

तो जैसे ही आप इसमें अपनी जीमेल आईडी से रजिस्टर कर लेंगे उसके बाद आप लोगों के सामने बहुत सारी कैटेगरी देखने को मिल जाएगा जैसे कि Design, Cooking , Administrative Work , Management , Serve Customer, speak to Clients , Driving, Work With IT, Research and analysis, Manual work, Machine Operator, Computer/ IT Support .

ऐसी कैटेगरी आपको वहां पर देखने को मिलेंगे तो आप इनमें से सेलेक्ट कर सकते हैं जो आप कर सकते हैं इसके बाद जैसे ही आप इन को सेलेक्ट करते हैं और कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं तो आप लोगों के सामने लोकेशन ओपन हो जाएगी जहां पर आप लोगों को इंडिया के बहुत बड़े बड़े शहरों के नाम मिल जाएंगे तो अगर आप इन शहरों में जॉब करना चाहते हैं तो आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं

Read : Memes meaning in hindi – पूरी जानकारी

इसके अलावा अगर आप अपने घर के आस-पास की जगहों में जॉब करना चाहते हैं तो आप लोगों को सबसे ऊपर current Location पर क्लिक करना है तो जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो यह आपसे परमिशन मांगेगा जो कि आपका लोकेशन ऑन करने का होगा तो आप उसको allow कर लीजिएगा ।

तो जैसे ही आप अलावा करते हैं तो आप लोगों के सामने जो भी आपने वहां पर कैटेगरी सेलेक्ट की थी उस से रिलेटेड यहां पर jobs देखने को मिल जाएगा तो आप आसानी से यहां पर अपनी मनचाही जॉब को सेलेक्ट कर लीजिएगा ।

इसके बाद जब आप अपने जॉब को सेलेक्ट कर लेते हैं तो आपको उस पर क्लिक करना है और जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो उस जॉब से रिलेटेड आपको हां पर इंफॉर्मेशन मिल जाएगी तो आप उस इंफॉर्मेशन को ध्यान से पढ़ लीजिएगा तथा आपको वहां पर सैलरी भी देखने को मिल जाएगा कितनी सैलरी दे सकते हैं इस जॉब में तो जैसे ही आप यह सब चेक कर लेंगे उसके बाद आप लोगों को नीचे की तरफ एक बटन दिखेगा जहां पर लिखा होगा Apply ।

Read : Google Meet क्या है

तो अगर आपको यह जॉब अच्छी लग रही है कि यह मेरे लायक है तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आप लोगों को अपनी प्रोफाइल को क्रिएट कर लेनी है तो प्रोफाइल को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को Google Kormo jobs app के होम पेज पर जाना होगा और जैसे ही आप उस होम पेज पर जाते हैं तो आप लोगों को वहां पर ऊपर की तरफ एक जगह प्रोफाइल का बटन देखने को मिलेगा जिस पर आप लोगों को क्लिक करना है

तो आप जैसे ही इस बटन पर क्लिक करेंगे आप लोगों के सामने एक नया स्क्रीन ओपन हो जाएगा जहां पर आप लोगों को अपना नाम, जेंडर, कांटेक्ट नंबर तथा आप कहां रहते हैं उसकी लोकेशन डालनी है इसके बाद आप लोगों को यहां पर कुछ और इंफॉर्मेशन भी डालने हैं जैसे कि आप इस ऐप में अपना रिज्यूमे भी अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप अपना रिज्यूमे यहां पर मैनुअली भी बना सकते हैं

तो इसके लिए आप लोगों को यहां पर सबसे पहले आपको अपनी एजुकेशन को डालना है कि आपने कहां तक पढ़ाई की है तथा अगर आप लोगों ने इससे पहले कहीं जॉब किया है तो वहां पर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर कर सकते हैं

आप अपनी कैटेगरी को चेंज भी कर सकते हैं तथा अपनी कैटेगरी को बढ़ा भी सकते हैं कि हमें इन इन चीज से रिलेटेड जॉब करनी है

तो आप लोगों को इस पोस्ट में हमने Google kormo jobs kya hai तथा आप Google Kormo जॉब एप में कैसे जॉब पा सकते हैं तथा इसके क्या क्या फायदे हैं यह सारी बातें आपने इस पोस्ट में जाने तो आपको अगर यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तथा आपका अगर कोई सा भी Question है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment