Poke kya hai – Poke meaning क्या होती है ?

Poke kya hai , Poke meaning in Hindi क्या होती है? फेसबुक पर poke का या poke के option का यूज़ हम क्यों करते हैं? और रियल लाइफ में हम like word का यूज कहां करते हैं? इन सभी चीजों के बारे में हम नीचे जानने वाले हैं

Poke की हिंदी में बहुत सारी meaning होती हैं आइए उन सभी meaning के बारे में हम जानते हैं

Poke kya hai ?

Poke की कई सारी meaning है से जैसे:- प्रहार करना, धक्का, आघात या धकेलना या  कुरेदना, मुक्का, घुसेड़ या कौंच उकसाना, सिंघ मारना, कूचना, निकलना या निकालना यह सभी poke को हिंदी में कहा जाता है वह आपके ऊपर है कि आप किस तरह के वाक्य का उपयोग कर रहे हैं और वहां पर poke के  कौन सी हिंदी meaning अच्छे तरीके से वाक्य को पूरा करती है

ऊपर हमने poke की meaning का हिंदी में क्या अर्थ होता है इन सभी चीजों के बारे में जाना
अब हम नीचे यह जानते हैं कि आम भाषा में poke word का उपयोग हम कहां कहां करते हैं?

अब हम poke word  को उदाहरण के द्वारा english sentenceमें और हिंदी वाक्य में आसानी से जानते हैं

1- She gave me a poke in the stomach :- उसने मुझे पेट में एक घुसा मारा या मुक्का मारा|

2 -She gave me a poke on my chest :- जिसका मतलब हुआ उसने मुझे मेरे सीने पर एक मुक्का मारा |

3- He gave me a poke in the ribs to wake me up :- उसने मुझे जगाने के लिए पसलियों में प्रहार किया|

4-Gave dad a poke to wake him up :- पिताजी ने उसे जगाने के लिए एक प्रहार किया|

Poke word को हम ने ऊपर उदाहरण के माध्यम से आसान से sentence में आसान से वाक्यों में समझा|

अब आप समझ गए होंगे कि poke word की हिंदी meaning कितने प्रकार की होती हैं साथ ही हम रोजमर्रा की लाइफ में poke word का कितना उपयोग करते हैं |

फेसबुक पर poke  का मतलब क्या होता है?

दोस्तों आप सभी लोग फेसबुक चलाते होंगे तो आपने कभी ना कभी फेसबुक पर poke ऑप्शन जरूर देखा होगा या फिर आपके नोटिफिकेशन में कभी ना कभी ऐसा जरूर आया होगा कि किसी ने आपको poke किया हो इस poke का मतलब फेसबुक पर क्या होता है? इस चीज के बारे में हम नीचे जानेंगे

दोस्तों फेसबुक पर poke फीचर्स का बहुत सारे उपयोग होते हैं कैसे अगर आपके फेसबुक प्रोफाइल में बहुत सारे फ्रेंड्स होते हैं दिन में आपको कुछ फ्रेंड ऐसे होते हैं जो अपने न्यूज़ को feed करते हैं जैसे फोटो या टाइमलाइंस में किसी भी चीज को अगर वह अपडेट करते हैं तब आप के होम पेज पर उनके फोटो या फिर उनकी वीडियोस या उनके द्वारा feed किया गया न्यूज़ आपको नहीं दिखाई देता है

Read Now :- WordPress कैसे install करे ?

तो इस समय भी poke फीचर्स यूज कर सकते हैं यदि आप अपने उस फ्रेंड को पोक करते हैं तब आपके होम पेज पर news feed के ऑप्शन में उसके द्वारा अपडेट किए गए सभी चीज जैसे फोटो वीडियोस या फिर न्यूज़ सभी चीजें आपको दिखाई देने लगेंगे तो इस चीज के लिए भी फेसबुक पर poke फीचर्स का उपयोग किया जाता है|

poke के 2nd फीचर क्या होते हैं:-

बहुत सारे फेसबुक पर ऐसे लोग होते हैं जिनको आप रियल लाइफ में जानते होंगे परंतु फेसबुक पर वह आपके फ्रेंड नहीं होते हैं इसके लिए भी आप उनको उनकी प्रोफाइल पर जा करके उनको poke कर सकते हैं जिनके बाद जिनको आपने पोक किया है उनकी प्रोफाइल में नोटिफिकेशन आ जाता है कि आपने उनको वह किया है

इसका मतलब यह होता है कि आप उनके ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं या फिर यह भी होता है कि वह आपको अगर ignore कर रहे हैं तब आप वह features का यूज कर सकते हैं जब जहां पर उनको एक नोटिफिकेशन जाता है कि आपने उनको फेसबुक पर पोक किया है जिसके बाद वह आपके ऊपर ध्यान भी देने लगते हैं

फेसबुक पर poke के कुछ और फीचर्स के बारे में हम जानने वाले हैं

यदि फेसबुक पर आप जिनको रियल लाइफ में जानते हो परंतु फेसबुक पर आपके फ्रेंड नहीं हैं तब यदि आप उनको पोक करते हैं और जिनको आपने पोस्ट किया है वह आपको poke back कर देते हैं जिसके बाद आप लोग 3 दिन तक एक दूसरे की प्रोफाइल देख सकते हैं इसका मतलब यह होता है कि  poke back करने के बाद आप एक तरीके से उन लोगों को 3 दिन के लिए allow कर रहे हैं जिसमें वह आपकी प्रोफाइल और आपकी टाइमलाइन यह सभी चीजें देख सकते हैं|

Read :- ok full form in Hindi

Poke  फीचर्स का एक उपयोग यह भी होता है कि आपके फ्रेंड लिस्ट में बहुत सारे फ्रेंड होते हैं जिसके कारण वह सारे फ्रेंड होने की वजह से सभी पर ध्यान नहीं दे पाते हैं यदि अगर आप अपने तरफ उनके ध्यान को आकर्षित करना चाहते हैं तब आप उनकी प्रोफाइल पर जाकर वह कर सकते हैं जिसके बाद उन के प्रोफाइल पर एक नोटिफिकेशन जाता है कि इन्होंने आपको पोक किया है जिसके बाद उनको पता चल जाता है कि यह भी मेरे फ्रेंड हैं और मुझे इन से बात करनी चाहिए एक तरीके से यह दूसरों का अपनी और ध्यान खींचने का फीचर्स फेसबुक पर होता है ऐसे poke फीचर फेसबुक पर बहुत उपयोगी होते हैं जिनका उपयोग आपको करना चाहिए

दोस्तों आज हमने पोक वर्ल्ड के हिंदी मीनिंग्स को जाना कि poke meaning in Hindi kya होती है Poke kya hai , और poke वर्ल्ड को हम अपनी लाइफ में कहां-कहां उपयोग करते हैं और poke word को आसान से वाक्यों में हमने उदाहरण के द्वारा भी समझा  और हमने यह भी जाना  की फेसबुक पर like  फीचर्स का क्या काम होता है उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें|

Leave a Comment