WordPress kaise install kare किसी भी Hosting में या फिर WordPress ब्लॉग कैसे बनाएं अगर आप इन जैसे सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि हम आपको आज WordPress installationसे जुड़ी हुई सभी बातें बताएंगे तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पड़ेगा तभी आप लोग जान पाएंगे कि WordPress को कैसे सेटअप किया जाता है
अगर आप एक ब्लॉगर है और आप सोच रहे हैं कि मैं व्हाट्सएप पर Blog कैसे बनाऊं तो मैं आप लोगों को बताने वाला हूं इस पोस्ट में किया कैसे व्हाट्सएप पर Blog बना सकते हैं या किसी भी Hosting में WordPress को कैसे Install कर सकते हैं
WordPress कैसे install करे ?
WordPress Install करने से पहले आप लोगों को कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद ही आप WordPress को Install कर सकते हैं तो चले सबसे पहले हम जानते हैं कि वह कौन-कौन सी चीजें हैं जिनकी आपको जरूरत पड़ने वाली है
सबसे पहले आप लोगों को एक Hosting लेनी है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप hosting कहां से ले रहे हैं जैसे कि आप Namecheap , Hostgator , Bigrock आदि जगहों से Hosting खरीद सकते हैं इसके बाद आप लोगों को एक लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत पड़ेगी तभी आप उस Hosting में WordPress को Install कर पाएंगे तो चलिए अब हम जानते हैं step by step क्या-क्या करना है हमें ।

सबसे पहले आप लोगों को अपने CPanel को ओपन कर लेना है तो जैसे ही आप उसको लॉगिन करेंगे तो आप लोगों को ऊपर दिख रहे फोटो जैसा लेआउट ओपन होगा जिसमें आप लोगों को इस पेज में नीचे की तरफ जाना है

जैसे ही आप इस पेज को नीचे की तरह करेंगे तो आप लोगों को एक जगह SOFTACULOUS APP INSTALLER मिल जाएगा जैसा की आप लोगों को ऊपर फोटो में दिख रहा है यहां पर आप लोगों को WordPress का ऑप्शन दिखेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

जैसे ही आप WordPress पर क्लिक करते हैं आप लोगों को नीचे की तरफ एक जगह Install नाउ का बटन मिल जाएगा आपको कुछ नहीं करना आपको उस पर क्लिक कर देना है जैसा आप लोगों को ऊपर फोटो में दिख रहा है
तो जैसे ही आप Install नाचो ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप लोगों को अपनी डिटेल्स डालनी है जैसे कि सबसे पहले आप लोगों को अपने डोमेन नेम को चुनना है तो आप अपने हिसाब से यहां पर डोमिनेंस लाइक कर सकते हैं जिस भी डोमेन नेम पर आपको अपना WordPress को Install करना है

अब आप लोगों को नीचे एडमिन अकाउंट का सेक्शन मिल जाएगा यहां पर आप लोगों को सबसे पहले अपने WordPress वेबसाइट का यूजर नेम लिखना है जिसकी मदद से आप अपने WordPress पर लॉगिन करेंगे तो जैसे ही आप अपने यूजर नेम लिख लेते हैं उसके बाद आप लोगों को नीचे पासवर्ड को भी लिख लेना और उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस डाल देना है आप यह बात का जरूर ध्यान दें कि यहां पर अपना ईमेल एड्रेस देखकर और सही-सही डालें ।
अब आप लोगों को नीचे Install का बटन दिखेगा वहां पर आप लोगों को क्लिक कर देना है
जैसे ही आप Install पर क्लिक करते हैं तो आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा तथा आपका WordPress Install होने लगेगा बस आपको अब थोड़ा सा वेट करना है जब तक कि आपका WordPress Install हो रहा है

इसके बाद आप लोगों को ऊपर देख रहे फोटो जैसा मैसेज Show हो जाएगा तो आप लोगों को यहां पर दो लिंक्स मिलेंगे एक तो लिंक वह है जहां पर आपका वर्ल्ड प्रेस Install हुआ है दूसरा लिंक हुआ है जहां से आप अपने WordPress वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं तो आप इन पर क्लिक करके अपने वेबसाइट पर लॉगिन भी कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर जा भी सकते हैं
Read Now : Google Meet क्या है – तथा इसके फायदे ?
तो इस तरह से आप किसी भी Hosting में WordPress को Install कर सकते हैं इसके बाद आप चाहे तो अपने WordPress को Blog में भी कन्वर्ट कर सकते हैं ई-कॉमर्स स्टोर में भी यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप क्या करना चाहते हैं
जैसा कि हमने आप लोगों को इस पोस्ट में बताया कि आप अपनी Hosting में wordpress kaise install kare तो मैं आशा करता हूं आप लोग जिन सवालों के जवाब ढूंढने इस पोस्ट पर आए थे वह आपको मिल गए होंगे और अगर आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो आप हमारे Blog को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हम इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी देते रहते हैं।