Blog क्या है – Blogging in Hindi

क्या आप Blogging in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं या फिर आप लोगों ने इससे पहले कभी भी Blog kya hai या Blogging के बारे में नहीं सुना अगर ऐसा है तो आप लोगों को इस Post को शुरू से आखरी तक पूरा पढ़ना होगा जिससे कि आप लोगों को Blogging के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी इसके साथ साथ हम इस Post में आप लोगों को Blog kya hai , Blogging kya hota hai इसको कैसे करते हैं तथा इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब देंगे ।

अगर आप लोगों के मन में कोई सवाल है Blogging से रिलेटेड तो उन सभी सवालों के जवाब आपको इस Post में मिलेंगे तो आप इस Post को पूरा पढ़िए गा Blogging के बारे में आज की दुनिया में बहुत ही कम लोगों को पता होगा किम Blogging शब्द भी कोई शब्द है लेकिन जो लोग Blogging शब्द को जानते हैं और Blogging करते हैं वह आज के टाइम में हजारों से लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं हर महीने।

अगर आप लोग जॉब करते हैं और आप लोग अपने जॉब से संतुष्ट नहीं है आपको जॉब करते टाइम बहुत ही परेशानी होती है बॉस की डांट खानी पड़ती है या जॉब का एक्स्ट्रा प्रेशर आदि चीजों से आप जॉब करने से दूर जाना चाहते हैं तो आप लोगों को Blogging करना बेस्ट रहेगा आप Blogging करते हैं तो आप को जॉब करने की जरूरत नहीं है इसके साथ-साथ अगर आप जॉब करते करते ही Blogging करेंगे तो भी आप आसानी से Blogging कर पाएंगे तो चलिए Blogging Kya Hota hai जानते हैं

Blogging मैं आप लोगों को जिस भी चीज की नॉलेज है आपके पास उस से रिलेटेड आप लोगों को कुछ लिखना होता है जैसे कि मुझे इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी है इसलिए जो मेरा Blog है इस पर में इंटरनेट से जुड़ी हुई सारी जानकारी देता हूं इसी तरह आप लोगों को भी जिस भी चीज की ज्यादा जानकारी होगी अगर आप उस पर एक Blog बनाकर अगर Article लिखते हैं तो आप भी आसानी से मेरी तरह पैसे कमा सकते हैं तो अब आप लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि यह Blog Kya hai तो मैं उससे पहले आप लोगों को एक लाइन में बता दूं कि Blogging क्या होता है

What is Blogging in Hindi – यह क्या होता है ?

Blogging का मतलब होता है कि आपको एक ब्लॉग बनाना है और उस पर आर्टिकल लिखना होता है रोजाना या फिर एक या 2 दिन के अंदर।

तो चलिए अब आप लोगों के मन में जो एक doubt आ रहा है कि यह Blog शब्द क्या है तो आपके मन के doubt को अब हम Clear करते हैं

Blog किसी वेबसाइट का एक Part होता है मैं आप लोगों को एक बात बता दूं कि Blog और Website दोनों अलग-अलग चीजें हैं तो चलिए हम Blog और वेबसाइट में थोड़ा सा अंतर जाल लेते हैं तो इससे आप लोगों को Blog के बारे में ही में जानकारी मिल जाएगी और वेबसाइट के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

सबसे पहले हम Website के बारे में जानते है किसी वेबसाइट में रोजाना Post नहीं डाली जाती अर्थात उस पर रोजाना कुछ नया नहीं मिलता पढ़ने को या फिर देखने को जबकि अगर हम Blog की बात करें तो उस पर आप लोगों को रोजाना कुछ नया चीज पढ़ने को और सीखने को मिलता है अर्थात मेरा कहने का यह मतलब है कि आप लोगों को किसी वेबसाइट पर रोजाना अपडेट नहीं मिलेगा जबकि अगर आप किसी Blog पर जाते हैं तो आप लोगों को वहां पर रोजाना कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलेगा।

Blog Kya hai ?

Blog kya hai or Blogging in Hindi

वेबसाइट Static होती हैं इसके अलावा Dynamic भी होते हैं परंतु जो Blog होता है वह डायनेमिक होता है तथा किसी एक Blog पर आपको रोजाना कुछ नया कंटेंट मिलता है Blog में आप लोगों को बहुत सारी सुविधा दी जाती हैं जैसे कि आप लोगों को किसी Blog में Category मिल जाएंगे इसके अलावा आप लोगों को वहां पर सर्च का option भी मिल जाएगा तथा जब आप किसी Blog को ओपन करते हैं तो आप लोगों को वहां पर सबसे पहले जो भी नई Post होंगी अर्थात जो भी नए Article होंगे वह सबसे ऊपर दिख जाएंगे तो यह रही कुछ Blog kya hai के बारे में जानकारी तो चलिए अब हम जानते हैं कुछ और बातें।

तो अब मैं आप लोगों को Blog बनाने के तथा Blogging करने के कुछ फायदे बताता हूं जिससे आप लोगों को पता चल जाएगा कि Blogging करने में फायदा है या नहीं

Benefits of Blogging in Hindi – फायदे

अगर आप लोग अपना Blog बनाकर Blogging Start करते हैं तो आप लोगों को बहुत सारे फायदे होंगे जिसमें सबसे पहला फायदा यह होगा कि आपको किसी भी Topic के बारे में अच्छे से जानकारी होगी तथा आप उस Blog Topics के बारे में दूसरे से अच्छा आप किसी को समझा सकते हैं इसके साथ साथ अगर आप Blogging in Hindi करते हैं तो आपकी लिखने की क्षमता का विकास होता है तथा आप अच्छा लिख पाते हैं इसके साथ-साथ आप अच्छा बोल भी पाते हैं तथा आप लोगों को एक कॉन्फिडेंट मिलता है अगर आप Blogging in Hindi करते हैं तो ।

अगर आप Blogging करते हैं तो आप अपने को तो इंप्रूव करेंगे ही इसके साथ साथ आप Blogging से पैसे भी कमा सकते हैं तो अब आप लोग सोच रहे होंगे कि हम Blogging se paise kaise kamaye तो मैं आप लोगों को Blogging से पैसे कमाने के बारे में बताने से पहले आप लोगों को Blogging के बारे में कुछ ऐसी जानकारी दे देता हूं जो शायद कोई और नहीं बताता होगा ।

आप लोगों से कई बार बहुत सारे लोगों ने जरूर यह कहा होगा कि आप Blogging Start कर लीजिए लेकिन यह जितना ही आप लोगों को आसान लगता है यह उतना आसान नहीं है क्योंकि Blogging में बहुत चीजें करनी पड़ती है उसके बाद ही आप एक अच्छे खासे Blogger बन पाते हैं

अगर अब Blogging करने का सोच रहे हैं तो आप लोग सबसे पहली बात यह ध्यान मैं रख लीजिए कि आप लोगों को Blogging in Hindi में एक या दो महीने में सक्सेस नहीं मिलेगी जबकि आप लोगों को लगभग 6 महीने तो लग ही जाएंगे Blogging मैं सक्सेस पाने के लिए अगर आप दिन रात करके Blogging करेंगे तब यह मेरी पर्सनल राय है

अगर आप किसी भी ब्लॉगर को देखेंगे तो वह एक या 2 महीने में सक्सेस नहीं हुआ है उसको बहुत ही टाइम लगा है सक्सेस होने में कई ब्लॉगर ऐसे भी हैं जिनको एक 1 साल लग गए सक्सेस होने में तो आप लोगों को Blogging करने में सबसे पहले तो धैर्य रखना सीखना होगा इसके बाद ही आप Blogging कर पाएंगे ज्यादातर नए ब्लॉगर एक या 2 महीने किसी Blog पर टाइम देते हैं उसके बाद उनको वहां से कुछ रिजल्ट नहीं मिलता है तो वह Blogging छोड़ देते हैं

परंतु आप लोगों को ऐसा नहीं करना है क्योंकि एक या 2 महीने में तो आपके जो भी Blog है वह धीरे-धीरे रैंक होगा लेकिन जैसे ही आपका ब्लॉग जितना पुराना होता जाएगा वह आटोमेटिक रैंक हो जाएगा और आप एक ब्लॉगर बन जाएंगे परंतु आप लोगों को रोजाना कुछ ना कुछ नया सीखना होगा Blogging में तभी जाकर आप Blogging में टिक पाएंगे क्योंकि Blogging में अब कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है

तो चलिए अब हम जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं अर्थात अब Blogging करके पैसे कमा सकते हैं

Blog या Blogging se Paise kaise kamaye :-

किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने का जो सबसे पहला तरीका है वह है कि आपGoogle AdSense approval लेकर अपने Blog पर Google Ads को चला सकते हैं जिसके बदले में Google आपको पैसे देता है गूगल एक बहुत ही बड़ी कंपनी है तो यहां से आपके पैसे जरूर आएंगे बस आपको Google AdSense Approval लेना होगा ।

Blog से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है कि आप लोग अपने ब्लॉग के माध्यम से Affiliate Marketing कर सकते हैं अगर आप लोगों को Affiliate Marketing के बारे में जानकारी नहीं है तो मैंने आप लोगों को पिछली Post में बता रखा है कि Affiliate Marketing kya hota hai तो मैं नीचे आप लोगों को लिंक दे दे रहा हूं आप उस पर क्लिक करके आसानी से Affiliate Marketing के बारे में जान सकते हैं और आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

आप को ये भी पढ़ना चाहिए : –

Blog se Paise kamane का तीसरा तरीका यह है कि आप अपने ब्लॉग से किसी दूसरे Blog को Backlink दे सकते हैं जिसके बदले में दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट का ओनर आपको कुछ पैसे देता है इसके अलावा आप अपने ब्लॉग पर Sponsorship Ads भी लगा सकते हैं अर्थात आपके जब Blog पुराना हो जाएगा और जब उस पर काफी ट्रैफिक आने लगेगा तो आपके पास ऑटोमेटेकली वहां पर प्रमोशन के लिए ऑफर आने लग जाएंगे

जिनको आप एक्सेप्ट करके आसानी से बहुत सारे पैसे कमा पाएंगे मैं आप लोगों को बता दूं कि अगर आप लोगों के पास एक अच्छा Blog बन जाता है तो आपके पास अगर कोई प्रमोशन के लिए आता है तो वह मिनिमम $100 तो Pay करेगा ही आपको तो आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप Blog बनाते हैं तथा Blogging in Hindi करते हैं तो आप इसके जरिए कितना पैसा कमा सकते हैं।

तो चलिए इसके साथ-साथ मैं आप लोगों को एक और Question का जवाब देता हूं कि Blogging करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी तो चलिए जानते हैं कि अगर आप Blogging in hindi करना चाहते हैं तो आपको क्या-क्या चीज की जरूरत पड़ने वाली है

Blogging karne ke liye kya kya Chahiye ?

अगर आप सक्सेस Blogger बनना चाहते हैं तथा जल्दी से अपने ब्लॉग को grow करना चाहते हैं तो आप लोगों को एक Custome Domain Name के साथ जाना पड़ेगा अगर आप लोगों को Domain Name के बारे में नहीं पता है डोमिन क्या होता है तो मैं आप लोगों को पहले बता दूं कि Domain Name क्या होते हैं

Domain Name Kya hota hai ?

जैसे कि आप लोग अगर फेसबुक को ओपन करते हैं तो उसके Domain Name को टाइप करना पड़ता है एक तरह से facebook.com या facebook.in तो इसी को ही हम Domain Name कहेंगे जैसे कि facebook.in एक Domain Name है ऐसे ही आपको डोमिन को सेलेक्ट करना होगा अपने Topics के अनुसार जिस भी चीज के रिलेटेड आपका Blog है अर्थात आप Blog बनाना चाह रहे हैं उस से रिलेटेड ही आप अपने डोमेन नेम को ले अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि आपको अपने डोमेन नेम का चुनाव कैसे करना है

आप लोगों को कोई भी YouTuber या Blogger यह बात नहीं बताता जो मैं आप लोगों को बताने वाला हूं अगर आप Domain Name लेते हैं तो सबसे पहले आप हो सके तो कोशिस करिए कि आपको Expired Domain name मिल जाए तो मैंने यहां पर Expired Domain का बात किया है तो चलिए थोड़ा सा Expired Domain के बारे में जान लेते हैं

Expired Domain का मतलब होता है कि ऐसे डोमेन नेम जो कि पहले रजिस्टर हो चुके हैं तथा अब Expired हो चुकी है किसी भी डोमेन नेम की एक Expire date होती है अगर Expired date से पहले उसके owner उस डोमिन को Renew कराये तो वह डोमिन आगे उसी के पास ही रहेगा अगर उसने नहीं कराया तो वह डोमिन कोई और खरीद सकता है इसलिए मैं आप लोगों से कह रहा हूं कि आप लोग एडमिन को ढूंढने सबसे पहले तो चलिए सबसे पहले हम Expired Domain Name के फायदे जानते हैं

अगर आप Expired डोमेन नेम लेते हैं तो आप को सबसे पहला फायदा यह होगा कि आपका जो भी Blog है वह एक तरह से बहुत ही पुराना Blog होगा पहला फायदा यह हुआ तो अगर आपके पास पुराना Blog है तो गूगल जल्द ही आपकी Post को रैंक कर देगा इसके साथ-साथ अगर आप Expired डोमिन लेते हैं तो आप लोगों को वहां पर अपने डोमिंग की बैकलिंक बनाने की जरूरत नहीं पड़ती तथा आप लोगों को उस Expired Domain name मैं DA PA भी अच्छा मिल जाता है

अगर आप लोग अच्छे खासे DA PA वाले डोमिन को ले लेते हैं तो आपका Blog बहुत ही जल्द रैंक कार जाएगा ।

आप लोगों को Expired डोमेन नेम लेते टाइम कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना है जैसे कि आप लोगों को उस डोमिन के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी है तथा उस डोमिन का Spam Score भी चेक कर लेना है इसके बाद ही आप Expired डोमेन नेम को ले इसके अलावा अगर आप लोगों को Expired Domain Name नहीं मिलता है तभी आप न्यू डोमिन को रजिस्टर करें।

तो यह तो हमारी पहली चीज थी कि हमें Blogging in hindi को करने के लिए एक डोमेन नेम का होना बहुत ही जरूरी है इसके बाद आप लोग किसी भी प्लेटफार्म पर मूव हो सकते हैं चाहे आप Blogger.com पर जा सकते हैं या फिर WordPress पर मैं आप लोगों को रेकमेंडेड करूंगा कि आप लोग ब्लॉगर पर ना जाकर WordPress पर जाएं वर्डप्रेस पर आपको शुरू में थोड़ा सा पैसा तो देना ही पड़ेगा

परंतु वह कुछ ही दिनों में आपको वापस मिल जाएगा जितना आप पैसा लगाया होंगे इसके साथ-साथ आप लोगों को एक मोबाइल या फिर कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास इन दोनों में से कुछ भी है तो आप लोग आसानी से Blogging in Hindi कर पाएंगे इसके साथ साथ आप लोगों को नेट की भी जरूरत तो पड़ेगी ही तो यह वह चीजें हैं जिनकी जरूरत से ही आप Blogging कर पाएंगे।

तो चलिए अब हम Blogging से जुड़े हुए कुछ Question के जवाब देते हैं।

FAQ Of Blogging in Hindi :-

Blogging tips in Hindi

Blogging करने का सबसे पहला Tips में आपको यह दूंगा कि आप लोग एक Blog बनाइए तथा एसे Topics पर Article को लिखिए जिन पर Search बहुत ज्यादा हो तथा वहां पर कंपटीशन बहुत ही कम हो तथा आप लोगों को अपने कंपीटीटर की वेबसाइट को देखना है अर्थात उसके Blog को देखना है और उसने जितना Content लिखा है उससे ज्यादा कंटेंट लिखना है अपने Article/ Post में तथा आप लोगों को आर्टिकल लिखने के बाद उसको Google Search Console में जरूर Submit करना है इसके बाद आप लोगों को अपने उस Article का Backlink बनाना है इसके साथ साथ आप लोगों को अपने Blog का जो होमपेज है उसका भी Backlink बनाना है जिससे कि आपका ब्लॉग बहुत ही जल्दी रैंक हो जाएगा।

Blogging se paise kaise kamaye

Blog से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Google Adsense है अगर आप लोग अपने Blog पर Google Adsense Approval ले लेते हैं तो आप लोग वहां से बहुत सारे पैसे कमा पाएंगे।

Blogging kaise kare

Blogging करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले एक अपना Blog बनाना होगा उसके बाद उस पर आप लोगों को Article डालने होंगे अर्थात उस पर Post लिखनी है तथा आप लोगों को अपने उस Post या Article की SEO करनी होगी। तथा आप लोगों को Blogging में रोजाना कुछ नया सीखना होगा तभी जाकर आप Blogging कर पाएंगे। तथा आप लोगों को अपने Blog पर रोजाना नए आर्टिकल डालने होंगे।

How to make Blog in hindi

ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे option / platform है आप लोगों के पास जैसे कि आप लोगों के पास Blogger.com है तथा आप लोगों के पास WordPress भी है ज्यादातर ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाए जाते हैं क्योंकि WordPress बहुत आसान है तथा आप लोगों को यहां पर बहुत ही जल्दी सक्सेस मिल जाती है जबकि अगर आप लोग ब्लॉगर पर अपना Blog को बनाते हैं तो आप लोगों को थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन वहां पर भी आप लोगों को सक्सेस मिल जाती है।

What is blogger in Hindi

Blogger एक Website है जो कि Google का प्रोडक्ट है अर्थात हम बोल सकते हैं Blogger Google का ही है बोल सकते नहीं गूगल का ही है ब्लॉगर , आप ब्लॉगर पर Free में Blog बना सकते हैं तथा आप लोगों को यहां पर एक फ्री में Domain Name दिया जाता है तथा आप लोगों को फ्री में Hosting मिलती है अर्थात हम यह बोल सकते हैं कि ब्लॉगर पूरी तरह से Free है जबकि WordPressमें आप लोगों को पैसे लगाने पड़ते हैं लेकिन वर्डप्रेस पर आप लोगों को बहुत ही सारे फैसिलिटी मिलती है

Hindi Blog Topics

आपको कभी भी Blog के Topics किसी के कहने पर नहीं सेलेक्ट करना चाहिए इसलिए मैं आप लोगों को यह राय नहीं दूंगा बल्कि मैं आप लोगों को कुछ बातें बता दूं जिससे आप लोगों को Blog के Topics सेलेक्ट करने में आसानी मिल जाएंगे तो सबसे पहली बात यह है कि आप लोगों को जिस भी चीज में इंटरेस्ट है उस से रिलेटेड आप अपना Blog बनाइए क्योंकि आप को जिसमें इंटरेस्ट है तो उसमें आप लोगों को लिखने में भी अच्छा मजा आएगा , आप उस पर अच्छा खासा कंटेंट लिख देंगे इसलिए आप लोगों को जिस भी चीज की ज्यादा नॉलेज है आप उस पर ही अपना ब्लॉग बनाया तभी आप लोगों को जल्दी सक्सेस मिलेगी वरना अगर आप लोग किसी दूसरे Topic पर Blog बनाते हैं जहां आप लोगों को नॉलेज नहीं है उस टॉपिक के बारे में तो आप लोग ज्यादा से ज्यादा उस Blog पर 10 या 15 Post लिख पाएंगे लेकिन अगर आप लोगों को अपने नॉलेज वाले टॉपिक पर Blog बनाते हैं तो आप लोग वहां पर Unlimited Post लिख पाएंगे |

How to write blog in Hindi

Blog लिखने का आसान तरीका यह है कि आप लोगों को अपने कंपीटीटर का website / Blog को सबसे पहले एनालाइज करना होगा तथा आप लोगों को keyword Research करना होगा जैसे ही आप कीवर्ड रिसर्च कर लेते हैं तो उसके बाद आप लोगों को कंटेंट लिखना है तथा उस Content में अपने main keyword का यूज करना है इसके साथ-साथ अपने उस Post में जो दूसरे Keyword को भी यूज करना है तो आप लोगों को सबसे पहले अपने First paragraph में अपने मैन keyword को यूज करें तथा जो भी आपकी h2 heading है उसमें भी अपने मेन keyword का जरूर यूज़ करें इसके साथ-साथ अपने Post के बीच में भी अपने मेन keyword का यूज़ करें तथा जो भी आपके Post का लास्ट पैराग्राफ हो वहां पर भी अपने मेन keyword का जरूर यूज़ करें ।

Blogging course in Hindi

मैं आप लोगों को किसी भी Blogging Course in hindi के बारे में जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि मैंने कभी किसी Blogging के कोर्स को नहीं लिया है मैंने खुद ही Blogging सीखी है तथा आप लोगों के पास गूगल है आप वहां पर सर्च कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप लोगों को यूट्यूब पर भी कई सारे ऐसे वीडियोस मिल जाएंगे जिनको देखकर आप आसानी से Blogging सीख सकते हैं लेकिन वहां पर आप लोगों को बस जानकारी दी जाएगी परंतु जो रियल Blogger होता है वह खुद ही सीखता है अपने Blog के माध्यम से |

तो आप लोगों को यह Post कैसी लगी है हमने आप लोगों को इसमें Blogging से रिलेटेड सभी चीजों की information दी है जैसे कि Blogging in Hindi , Blog kya hai तथा अगर आप अपना Blog बनाते हैं तो उसके क्या-क्या फायदे हैं तथा आप अपने Blog से कैसे पैसे कमा सकते हैं जैसे सभी सवालों के जवाब आप लोगों को इस Post में मिल गए होंगे अगर आप लोगों को कोई सा भी Question है तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं हम आपके Question का रिप्लाई बहुत जल्द करेंगे तथा आपके पूछे गए Question को हम अपने Post में Add भी कर देंगे। इस Post को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें अगर आप लोगों को यह Post अच्छी लगी है तो।

Leave a Comment