Jio Mart क्या है? तथा इसके फायदे।

jiomart क्या है तथा इसके क्या क्या उपयोग और फायदे है इन जैसे और भी सवालो के जवाब आप को इस पोस्ट में मिलेंगे तो आप इस पोस्ट को सुरु से आखिरी तक पढियेगा तभी आप को jiomart की puri जानकारी मिल पायेगी।

बीते कुछ महीनो में आप ने लोगो के मुँह से jio mart का नाम जरूर सुना होगा , मुझसे भी कई लोगो ने इसके बारे में पूछा तो मैंने सोचा क्यों न आप लोगो के साथ इसको शेयर करू की jio mart क्या है तो चलिए जानते है |

जिओ मार्ट क्या है ?

जिओ मार्ट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी जरूरत के सामान ले सकते है जिओ सिम और जिओ फाइबर की कामयाबी के बाद जिओ कंपनी के फाउंडर मुकेश अम्बानी जी ने नई सेवा शूरु किया है जिसका नाम jio mart है 

यहाँ से आप अपनी daily यूज़ के सामान ले सकते है | अपने घर पर सामान को मंगवा सकते है |जिओ मार्ट एक तरह से किराना स्टोर को और ग्राहकों को आपस मे जोड़ने का काम करता है |जिओ मार्ट में आपको 50000 से ज्यादा grocery product मिल जाएंगे|

Jio Mart के आने से फ्लिपकार्ट या अमेज़न ,ebay जैसी e कॉमर्स वेबसाइट के बीच मे काफी टक्कर देखने को मिल जाएगी जिओ मार्ट के आने से काफी e कॉमर्स  कंपनीयो को घाटा भी हो सकता है| 2012 में जब यह concept आया तो बहुत बड़े बड़े लोगो ने ये कहा था कि यह सिस्टम इंडिया में नही चल पाएगा but कुछ कंपनियां थी जिन्होंने इस सिस्टम का आधार रखा जैसे grofers और bigbasket जैसे कंपनियां और काफी कामयाब भी हुई |

इस सिस्टम के द्वारा डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा|Facebook के ceo मार्क जुकरबर्ग ने 10% शेयर जिओ के खरीद लिये हैं या नही की वो 10% पार्टनर बन चुके है  साथ ही जिओ कंपनी के फाउंडर मुकेश अम्बानी जी ने खुद वीडियो को बना के शेयर किया और बताया फेसबुक और जियो मिल कर के जिओ मार्ट की सुविधा start करने जा रहे है

Jio mart से आप क्या खरीद सकते है ?

जिओ मार्ट से आप अपनी daily use के सामान खरीद सकते है |
जैसे : fruit, pet food , vegetable, rice, dal, oil, packed food, personal care , dairy item etc

आने वाले कुछ समय बाद आपको जिओ मार्ट पर ओर सामान खरीदने के लिए मिल सकते है |जैसे: eletronic item ,health fitness item ,kitchen items, बर्तन भी sell कर सकती है

जिओ मार्ट की सर्विस भारत मे  200 सिटी मे स्टार्ट करने की तैयारी है मुम्बई, थाने, कल्यान  इन जगह पर सबसे पहले यह सर्विसेज शूरु की गयी  साथ ही नए साल पर पूरे भारत मे इसकी सर्विसेज स्टार्ट कर दिया जाएगा|

मुम्बई में इसका सफल ट्रायल हो चुका है जिसका result काफी अच्छा रहा है इसके साथ ही 5000 से 6000 दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है| सामान की डिलिवरी आपका दुकानदार ही करेगा जिस जगह से आप सामान आर्डर करेंगे |जिस जगह पर दुकान की संख्या कम होगी वहाँ पर reliance retail ,reliance mart डिलीवरी करेगा|

जिओ मार्ट सर्विस कैसे काम करेगी ?

सबसे पहले जो रिटेलर या जो भी दुकानदार है उनको अपना रजिस्ट्रेशन जिओ मार्ट के लिए करवाना होगा जिसके बाद वह अपना सामान जिओ मार्ट पर बेच सकते है जो भी खरीददार होंगे उन्हें जिओ मार्ट वेबसाइट open करना पड़ेगा जिसके बाद  अपनी लोकेशन चेक कर के अपनी मनपसंद किराना की दुकान को select कर के सामान आर्डर कर सकते है

जिओ मार्ट के फायदे :-

  • free डिलीवरी आप जब सामान आर्डर करेंगे तो आपको free डिलिवरी का option कुछ समय तक मिलेगा|
  • fast डिलिवरी आपका आर्डर किया गया सामान जल्दी पहुँचाया जाएगा|
  • 20000 rs का सामान आप आर्डर कर सकते है इससे ज्यादा महंगा समान होने पर आपका आर्डर पैक कर के रख दिया जाएगा और पैक होने के बाद आपको नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जिसके बाद आप वहाँ पर जा कर सामान ले सकते है|
  • cash on delivery का भी option जिओ मार्ट में मिलेगा|
  • जिओ मार्ट की return पोलिसी भी काफी अच्छी है जिसमें आपसे बिना कुछ पूछे आपके समान को वापस कर लिया जाएगा|
  • साथ ही जिओ मार्ट आने की वजह से छोटे किराना स्टोर वाले दुकानदारों को भी फायदा होगा|
  • फ्री डिलिवरी होने की वजह सामान महंगा नही होगा|
  • जिओ मार्ट की वजह से वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा जिससे छोटे दुकानदार की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी होगी|
  • जिओ मार्ट के स्टार्टिंग में आपको कई सारे डिस्काउंट कूपन भी मिलेंगे|
  • No minimum order value जिओ मार्ट में कोई कंडीशन नही रखी गयी है साथ ही बाजार में ऐसे कई सारी होम डिलीवरी सर्विसेस है जहाँ पर  minimum order की कंडीशन रखी गई है|
  • Multipule पैमेंट opition की सुविधा भी मिलेगी आप cash on delivery , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड, paytm , jio money, sodexo कूपन का भी उपयोग कर सकते है |
  • आपको छोटे से लेके बड़े product पर mrp रेट से 5% कम रेट पर मिलेंगी|

जिओ मार्ट क्यो ज्यादा अच्छा माना जा रहा है फ्लिपकार्ट ,amazon ,ebay जैसी कंपनियों की तुलना में? फ्लिपकार्ट और amazone की फ़ास्ट सर्विसेज ज्यादातर city ओर मार्केटिंग एरिया में मिलती थी और सिटी से दूर वाली जगहों पर सर्विसेज धीरे रहती थी
परंतु जिओ मार्ट की सर्विसेज सभी जगह fast सर्विसेज होने वाली है |

लोकल के दुकानदारों को फायदा कैसे होगा?

फ्लिपकार्ट या अमेज़न ebay जैसी e कॉमर्स वेबसाइट आने की वजह से लोकल के दुकानदारों के कमाई में काफी कमी आयी है जिसके बाद काफी जगहों पर लोकल दुकानदारो के द्वारा काफी विरोध भी किया गया है परंतु जिओ मार्ट के आने के बाद से सीधा फायदा लोकल के दुकानदारो को होगा जिससे लोकल के दुकानदारों की बिक्री बढ़ेगी|

Read Now:-

जिओ मार्ट भी आपको zomato ओर sweggy जैसे अपने मनपसंद दुकान से आर्डर करने का option देगा जो काफी अच्छा रहेगा

जिओ मार्ट के app को भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा| जिओ सिम और jio fi की कामयाबी के बाद जिओ मार्ट को स्टार्ट किया गया|
जिओ मार्ट app को android और ios दोनो प्लेटफॉर्म पर जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा 

जिओ मार्ट O2O मॉडल पर काम करेगा|

या नही की online to offline model पर
इस साल के आखिरी तक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा  किराना स्टोर को जोड़ दिया जाएगा|
साथ ही आने वाले समय मे jio का लक्ष्य लगभग 3 करोड़ से ज्यादा किराना स्टोर को जिओ मार्ट से जोड़ने का प्लान है|

Jio Mart की tagline क्या है?

jio द्वारा jio mart की Tagline कुछ इस प्रकार है – ” Desh ki nayi dukaan

तो आप लोगो को ये पोस्ट कैसी लगी आप हमको comment के जरिये जरूर बताये क्योंकि हमने आप को इस पोस्ट में JioMart kya hai तथा इसके क्या क्या फायदे है इन सभी बातो को बताया है इसके साथ साथ jiomart से सम्बंधित और भी जानकारी दी है तो अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगती है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे।

Leave a Comment