BDC Full Form in Hindi – बीडीसी क्या है ?

BDC full form in Hindi, BDC Ka full form kya hai , BDC क्या है इसके क्या कार्य होते है इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब आप को इस पोस्ट के पढ़ने को मिलने वाला है ।

BDC Full Form in Hindi

BDC का फुल फॉर्म Block Development Council होता है जिसको हिंदी में क्षेत्र पंचायत सदस्य कहते है BDC को चुनाव द्वारा चुना जाता है

BDC का क्या कार्य होता है

BDC का कार्य सरकार द्वारा जो भी विकास योजना दी जाती है उसको अपने गांव में जहां जहां जरूरत है वहा वहा उस योजना का उपयोग किया जाता है जैसे मिट्टी भराई , नाली आदि।

BDC का चयन कैसे होता है ?

बीडीसी का चुनाव पंचायत के जरिए होता है इसका चयन गांव के लोगो द्वारा मतदान द्वारा चुना जाता है एक गांव में एक ही BDC हो सकता है ।

बीडीसी ( BDC ) के बारे में कुछ और जानकारी ।

BDC का कार्यकाल 5 वर्ष के लिए होता है तथा हर 5 वर्ष बाद फिर से इसका चुनाव होता है तथा BDC के लिए एक अच्छा उम्मीदवार को चुना जाता है

Read Now :- CHSL Full Form in Hindi, PR Full Form

BDC का वेतन 4000 – 4800 रुपए होते है लेकिन कही कुछ जगहों पर कुछ नही दिया जाता है

BDC का चुनाव ग्राम पंचायत , जिला पंचायत चुनाव के साथ ही होता है

BDC ka Full Form in Hindi क्या होता है BDC क्या है तथा बीडीसी के क्या क्या कार्य होते है इन सभी की जानकारी आप को इस पोस्ट में जानने को मिला अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे ताकि वो लोग भी इसकी जानकारी पा सके।

Leave a Comment