Top 5 तरीके Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

facebook se paise kaise kamaye आपको यह जानकर काफी अच्छा लगेगा कि आप घर बैठे facebook से पैसे कमा सकते हैं मैं आपको मैं इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप घर बैठकर facebook से अच्छे पैसे कमा सकते हैं

इसके लिए आपको एक चीज के बारे में जानना बेहद जरूरी है इसके लिए आपका facebook Account होना आवश्यक है जिसके बाद ही आप facebook se paise kama sakte hai.

Facebook se paise kaise kamaye :-

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका ये है की आप अपना Facebook Page बना कर , Facebook Group बना कर या फिर अपने followers को बढ़ा कर आसानी से पैसे कमा सकते है निचे मैंने आप को इस पोस्ट में Facebook se paise kaise kamaye इसकी पूरी जानकारी दी है तो आप उसको ध्यान से पढियेगा तथा पूरा पढियेगा तभी आप जान पाएंगे की आप कैसे फेसबुक से पैसे कमाते है

facebook से पैसे कमाने का पहला तरीका :-

सबसे पहले आपको facebook Account बनाना होगा facebook Account बनाने के बाद आपको एक facebook पेज क्रिएट करना पड़ेगा facebook पेज क्रिएट करने के बाद आपको अपने facebook पेज पर कई सारे लोगों को जोड़ना होगा याद रहे जितने सारे लोगों को आप अपने facebook पेज पर जोड़ेंगे आप इतनी अच्छी इनकम कमा सकते हैं

facebook पेज पर कई सारे लोग जोड़ें| ऐसे बहुत सारे यूट्यूब चैनल और ब्लॉक लिखने वाली वेबसाइट हैं जो अपने ब्लॉक या वीडियोस को प्रमोशन कराने के लिए ऐसे बहुत बड़े-बड़े facebook facebook पेज के एडमिन से संपर्क करते हैं जहां पर वह अपने वीडियो या फिर वेबसाइट का लिंक शेयर करवाते हैं जिसके बदले वह पैसे देते हैं या एक ऐसा तरीका होता है

जिससे लोग अपने यूट्यूब चैनल एंड वेबसाइट्स का प्रमोशन कराते हैं और इसके बदले में आपको पैसे देते हैं इसलिए कोशिश कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके facebook पेज पर जुड़े

facebook से पैसे कमाने का दूसरा तरीका:-

इस तरीके के लिए भी आपका facebook Account होना जरूरी है आप ऐसे facebook ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर सामान खरीदने और बेचने का काम होता है या तो आप इन ग्रुप से जुड़ सकते हैं या फिर आप ऐसा ग्रुप बना सकते हैं जहां पर आप किसी के भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ कमीशन दिया जाता है

एफिलेटेड मार्केटिंग के द्वारा भी आप facebook से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट या ऐमेज़ॉन के एफिलिएटिड मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ना होगा जिसके बाद ऐमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा आपको लिंक दिया जाएगा इस लिंक को आप अपने facebook पेज पर या facebook ग्रुप में शेयर कर सकते हैं

लिंग को अपने facebook पेज में शेयर करने के बाद आपके लिंक से यदि कोई भी सामान खरीदा जाता है तब उस सामान के रेट का कुछ परसेंट आपको कमीशन के तौर पर दिया जाता है इसलिए कोशिश करें अपने इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों के कांटेक्ट में दें जिससे आपके लिंक पर ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी कर सकें जितना ज्यादा लोग आपके लिंक से खरीदारी करेंगे आपको उतना ही बेनिफिट मिलेगा

तो आप ने facebook se paise kaise kamaye के 2 तरीके तो जान लिए है तो अब हम 3 तरीका जानते है

facebook से पैसे कमाने का तीसरा तरीका:-

तो आइए आप हम जानते हैं facebook से पैसे कमाने का तीसरा तरीका इसके लिए सबसे पहले आपका facebook Account होना चाहिए जिसके बाद आपको एक facebook पेज बनाना पड़ेगा जिसके बाद आप उस facebook पेज में अपनी खुद की बनाई हुई वीडियोस को अपलोड कर सकते हैं इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे मेन चीज यह होती है कि आपके facebook पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होने चाहिए

आप को इन्हे भी पढ़ना चाहिए :-

साथ ही आपके facebook पेज में डाली गई वीडियोस पर कुछ घंटे का वाचिंग टाइम होना बेहद जरूरी है10000 फॉलोअर्स और कुछ घंटे का वॉच टाइम होने के बाद आपको अपने वीडियोस पर एडवर्टाइजमेंट लगाने के लिए बहुत सारे कंपनियां या फिर facebook के द्वारा आपको पैसे दिए जाते हैं आप इस तरह से भी facebook से पैसे कमा सकते हैं

facebook से पैसे कमाने का चौथा तरीका:-

अगर आपको लगता है कि आप जल्दी से जल्दी facebook पेज बना सकते हैं साथ ही उसमें बहुत सारे लोगों को जोड़ सकते हैं तो इसके बाद आप अपने facebook ग्रुप को बना करके ऐसे दूसरे लोगों को सेल भी कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो बड़े facebook ग्रुप को खरीदना चाहते हैं इस तरीके से भी आप facebook से पैसे कमा सकते है

facebook se paise kaise kamaye जाते है इसके बारे में तो आप ने जान लिया तो चलिए अब 5 तरीका भी जानते है की आप fb se paise kaise kama sakte hai.

facebook से पैसे कमाने का पांचवा तरीका:-

अगर आप facebook के बारे में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं या फिर बहुत ज्यादा आपको facebook से रिलेटेड चीजें अगर पता है तो मार्केटिंग में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जिन्हें अपने facebook पेज को चलाने के लिए ऐसे लोगों की जरूरत पड़ती है जो facebook के फील्ड में ज्यादा अच्छी जानकारी रखते हैं

तो आप ऐसी कंपनियों से भी आसानी से जोड़ सकते हैं साथ ही आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस तरीके के लिए आपके पास अच्छी स्किल्स होना बहुत जरूरी है जैसे आप किस समय कंपनी के कौन सी पोस्ट को डालते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कंपनी की और आकर्षित हो इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप किस समय कैसा कंटेंट डालें जिससे कंपनी को फायदा हो

तो आप को हमने इस पोस्ट में facebook se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी दी है तो अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तथा अगर आप का कोई भी question हो तो आप comment के जरिये पूछ सकते है।

Leave a Comment