DCA kya hai – DCA Full Form in Hindi

DCA kya hai -अगर आपने Computer का कभी उपयोग किया है तो आपको DCA क्या होता है इसके बारे में अच्छे से जानकारी होगी अगर नहीं है तो घबराइए मत मैं आपको इस पोस्ट में DCA के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं इस Post को पढ़ने के बाद आपके मन में DCA से रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन नहीं बचेगा क्योंकि मैं आपको इसमें सभी सवालों के जवाब दूंगा

अगर आपको Computer चलाना नहीं आता तो आप अभी की दुनिया में बहुत ही पीछे चल रहे हैं क्योंकि Computer के बारे में जानकारी होना आज आम बात हो गई है इसलिए अगर आपको नहीं जानकारी है

Computer के बारे में तो आप Computer के बारे में जानकारी जरूर ले क्योंकि कहीं पर भी अगर आप जाते हैं तो वहां पर Computer का उपयोग जरूर होता है अगर आप जॉब भी करेंगे तो कभी ना कभी आपको Computer का जरूरत जरूर पड़ेगा इसलिए आप शुरुआत में ही Computer को सीख लीजिए

Computer में उपलब्ध कुछ सॉफ्टवेयर्स जैसे एमएस वर्ड एक्सेल इन जैसे सॉफ्टवेयर को सीखना सबसे पहले कड़ी होती है तो आप जब तक इन चीजों को नहीं सीखेंगे तब तक आप Computer के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं ले पाएंगे इसलिए आप Computer की जानकारी जरूर ले।

आज हम सबसे पहले जानेंगे कि DCA kya hai , DCA का फुल फॉर्म क्या होता है DCA कैसे कर सकते हैं तथा DCA करने की मिनिमम क्वालिफिकेशन क्या-क्या होती है DCA Course कितने वर्ष का होता है तथा अगर आप DCA Course करते हैं तो आप कहां पर जॉब कर सकते हैं तथा आपकी सैलरी कितनी होगी एक जैसे सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है तथा DCA की फीस कितनी होती है यह भी हम आपको बताएंगे इस पोस्ट में तो चलिए सबसे पहले जानते हैं हम DCA क्या होता है

What is DCA in Hindi – DCA क्या है ?

DCA एक Course का नाम है जिसके अंतर्गत आप लोगों को Computer के बारे में जानकारी दी जाती है आपको इसमें Computer से रिलेटेड पढ़ाई कराई जाती है जिससे की आपको Computer के अच्छे से जानकारी हो जाती है तथा आप उस में उपलब्ध सॉफ्टवेयर को आसानी से उपयोग तथा चला सकते हैं

इसके अलावा भी आपको Computer के बारे में बहुत जानकारी होती है तथा आप लोग इस Course के जरिए काफी ज्यादा जानकारी को प्राप्त करते हैं हम नीचे आपको DCA Course के सबसे पहले फुल फॉर्म बताते हैं उसके बाद इसमें क्या-क्या पढ़ाई पढ़ाई जाती है इनके बारे में जानेंगे

DCA Full Form in Hindi :-

DCA का फुल फॉर्म होता है Diploma in Computer Application तो चलिए अब DCA के बारे में थोड़ी सी और जानकारी लेते हैं

जैसा की आपको DCA Full Form in Hindi से ही पता चल गया होगा कि यह एक डिप्लोमा Course होता है जिसके अंदर आप लोगों को एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है तो चलिए थोड़ा सा और जानते हैं कि आपको DCA Course के अंतर्गत क्या-क्या चीजें पढ़ाई जाती हैं

DCA Course का सिलेबस ?

  • Programming language database
  • Project management
  • Introduction to Computers
  • Microsoft Office (MS Word, PowerPoint, MS Excel, Access)
  • C++ Computer Language
  • Web Development

जैसा की आप लोगों को ऊपर पता चल गया होगा कि DCA Course के अंदर आप लोगों को क्या-क्या चीजें सिखाई तथा पढ़ाई जाती है तो चले थोड़ा सा और हम जानते हैं DCA Course के बारे में।

DCA Course 6 महीने या फिर 1 साल का भी होता है यह उस कॉलेज यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करता है जहां से आप DCA Course कर रहे हैं कोई यूनिवर्सिटी इसको 6 महीने में कराती है तथा कोई इसे 1 साल में कराती है यह कॉलेज यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करता है कि वह इस Course को कितने टाइम में खत्म करेगी

तो आपको DCA kya hai इसके बारे में जानकारी तो मिल गयी होगी तो चलिए और जानकारी प्राप्त करते है

तो आप लोगों को DCA Course कितने वर्ष का होता है यह भी पता चल ही गया होगा चलिए अब हम जानते हैं DCA Course करने के लिए आप लोगों को किन-किन बातों का ध्यान देना होगा

DCA Course वही लोग कर सकते हैं जो 12 पास हो क्योंकि DCA Course करने की जो न्यूनतम पढ़ाई होनी चाहिए वह 12 है इसलिए अगर आप 12वीं पास है तो आप आसानी से DCA Course को कर सकते हैं तो अब हम जानते हैं कि

DCA Course करने के लिए कितनी फीस लगती है

DCA Course की फीस आपके कॉलेज में यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करता है कि वह यूनिवर्सिटी और कॉलेज कितना फीस चार्ज करते हैं आपके DCA Course को कंप्लीट कराने के लिए कोई यूनिवर्सिटी से सस्ते में करा देती है कोई यूनिवर्सिटी से महंगे में भी करा देती है इसलिए आप लोग DCA करने से पहले जहां से आप DCA करना चाहते हैं उस यूनिवर्सिटी है कॉलेज किसी को जरूर चेक कर ले और दूसरे कॉलेज से कंपेयर जरूर करें तभी जाकर आप उस कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले।

तो आप लोगों को DCA Course के फी के बारे में भी तो पता चल ही गया होगा तो चलिए आप हम जानते हैं कि अगर आप DCA Course करते हैं तो आपकी जॉब कहां-कहां लग सकती है तथा आप कि सैलरी कितनी हो सकती है

आपकी सैलरी आपकी काबिलियत पर डिपेंड करती है कि आपको कौन-कौन से Skill आते हैं आपको जितने ज्यादा इसके लाएंगे आप की सैलरी इतनी ज्यादा होगी क्योंकि कोई भी कंपनी अपने वर्कर्स को अच्छे से अच्छा वर्कर रखना भी कोशिश करती है

ताकि उनकी कंपनी आगे बढ़ सके और आज के जमाने में 1 – 2 skill से काम नहीं चलता इसलिए आप DCA Course में पढ़ाए गए सभी Skill को ध्यान से पढ़े और समझ ले तथा आप लोगों को उन पर प्रैक्टिस करते रहनी है जिससे कि आपके skill और ज्यादा बढ़े

तो अब हम जानते हैं कि अगर आप DCA Course करते हैं तो आपकी जॉब कहां-कहां लग सकती है

DCA Course कर लेने के बाद आप निम्न जगहों पर जॉब कर सकते हैं जैसे

वेबसाइट डिजाइनर के रूप में जॉब इसमें आप लोगों को वेबसाइट को डिजाइन करना होता है या फिर वेबसाइट को डिवेलप करना होता है आपको DCA Course में वेबसाइट डेवलपमेंट भी सिखाई जाती है इसलिए आप लोगों को इसकी अच्छी खासी नॉलेज हो जाएगी और आप किसी भी कंपनी के लिए वेबसाइट को बना सकते हैं

आप को ये भी पढ़ना चाहिए :-

किसी भी कंपनी में जाकर जॉब भी कर सकते हैं के रूप में किसी वेबसाइट डेवलपर की सैलरी 10,000 से स्टार्ट होकर 12 लाख भी हो सकती है पर मंथ की जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी तथा आप अगर वेबसाइट डेवलपमेंट नहीं अपना करियर बनाना चाहते हैं

तो मैं आपको एक सिक्योरिटी दूंगा कि आप अपने आपको हमेशा अपडेट करते रहिए क्योंकि पुरानी टेक्नोलॉजी जाते रहेगी और नई टेक्नोलॉजी आते रहेगी इसलिए आप लोग वेबसाइट के फील्ड में नई टेक्नोलॉजी को जरूर सीखें।

अगर आप DCA Course करते हैं तो आप साइबर कैफे भी खोल सकते हैं और साइबर कैफे कि आप सैलरी तो जानते ही होंगे कि कितनी बन जाती है

आप इस Course को करने के बाद किसी भी ऑफिस मैं Computer ऑपरेटर किस जॉब आसानी से पा सकते हैं और सैलरी तो आपके ऑफिस पर डिपेंड करेगी कि वह आपको कितना देती है

अगर आप DCA करते हैं तो आप इसके बाद पीजीDCA भी कर सकते हैं और अगर आप पीजीDCA कर लेते हैं तो आप आसानी से टीचर की जॉब पा सकते हैं तथा अपना करियर बना सकते हैं

तो आप लोगों को आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे और इसके अलावा भी अगर आपकी कोई भी Question है तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं DCA Course एक बहुत ही अच्छा Course है इसको करने के बाद आप अपना फ्यूचर बना सकते हैं

तो आप लोगों को यह पोस्ट DCA kya hai – DCA Full Form in Hindi कैसी लगी है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ DCA Course की जानकारी को जरुर शेयर करें

Leave a Comment