Free blog kaise banaye या आप फ्री में Website कैसे बना सकते हैं ब्लॉगर पर आज हम इस पोस्ट में नहीं जाने वाले हैं कि आप कैसे ब्लॉगर की मदद से Website को बना सकते हैं
अगर आप इन जैसे सवालों का जवाब ढूंढते हुए यहां पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में इन्हीं सब चीजों की जानकारी देने वाले हैं तथा इस पोस्ट को जब तक आप लास्ट तक पढ़ेंगे तब तक आप अपना ब्लॉग बना चुके होंगे
तो चलिए आप इस पोस्ट को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करिएगा और आखरी में आपका Blog बन जाएगा तो चलिए जैसे जैसे आप पढ़ेंगे वैसे वैसे ही करते जाइएगा
अगर आप ब्लॉगर की मदद से फ्री में Website बनाना चाह रहे हैं अर्थात हम बोल सकते हैं कि अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाह रहे हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है जो जो मैं स्टेप आपको बताऊंगा उनको फॉलो करना है तो चलिए सबसे पहला आपको क्या करना है वह जानते हैं
फ्री में blogger पर website और blog kaise banaye :-

सबसे पहले आप लोगों को google.com खोलना है अपने किसी भी ब्राउज़र में आप चाहे तो मोबाइल पर भी उपयोग कर सकते हैं या फिर अगर आपके पास कैंप्यूटर है तो आप उस का भी उपयोग कर सकते हैं तो सबसे पहले आपको google.com खोलना है और वहां पर सर्च करना है blogger

जैसे ही आप ब्लॉगर सर्च करते हैं तो आप लोगों के सामने कई सारे Results आएंगे जिसमें जो पहला रिजल्ट्स है जैसा कि आपको पर फोटो में दिख रहा होगा blogger.com करके इस रिजल्ट पर आपको क्लिक करना है तो जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आप लोगों के सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी अर्थात हम बोल सकते हैं कि एक नई Website ओपन हो जाएगी जोकि blogger.com की Website है

तो जैसे ही Website Open होती है तो आपको राइट हैंड में ऊपर की तरफ एक साइनिंग का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आप को क्लिक करना है और जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपको यह लॉगिन पर भेज देगा आपको वहां पर अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन कर देना होगा
जैसी आप का लॉगिन सक्सेसफुल होता है तो आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जैसा कि आपको नीचे फोटो में दिख रहा होगा

अब आप लोगों के सामने क्रिएट ए न्यू Blog का टैब ओपन होगा जहां पर आप लोगों को सबसे पहले जो भी आपके Blog का टाइटल है उसको डालना है जैसे कि मैंने अपने Blog का टाइटल Auretas blog रखा है
आपको जिस भी नाम से Blog बनाना है उस नाम का टाइटल रख सकते हैं इसके बाद आपको टाइटल के नीचे एड्रेस का फील्ड दिख रहा होगा वहां पर आप लोगों को आपके Blog का जो भी एड्रेस है उसको लिखना है जैसे कि मैंने यहां पर auretasblogs.blogspot.in लिखा है
Read Now : Blog क्या है – All Benefits of Blogging in Hindi
तो जैसे ही आप अपने Blog का एड्रेस डालते हैं तो आपके सामने एक Right का बटन आएगा जैसा कि आपको फोटो में दिख रहा होगा अगर आपके सामने Right ऑप्शन आता है इसका मतलब आपका जो एड्रेस है वह अवेलेबल है

अब इसके बाद आप लोगों को अपनी Theme को सेलेक्ट करने के बाद Create Blog पर क्लिक कर देना है आप थीम कोई सी भी सेलेक्ट कर लीजिए वह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप अपनी Website का किस तरह का look रखना चाहते हैं

जैसे ही आप लोग क्रिएट बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा की आप लोगों को ऊपर फोटो में देख रहा है और वहां पर आप लोगों को जो भी आपने अपने Blog का नाम रखा था वहां पर टाइटल में वह Show होगा अगर वहां पर यह शो हो रहा है इसका मतलब आपका जो Blog है वह बन चुका है

अब आप लोगों को जो लेफ्ट हैंड में साइड बार दिख रहा है उसको आप लोगों को नीचे की तरफ करना है तथा जैसे ही आप उसको नीचे करते हैं आप लोगों के सामने एक view Blog का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आप लोगों को क्लिक करना है
तो जैसे ही आप लोग View Blog के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आप लोग अपने Blog जो भी है उस पर चले जाएंगे अर्थात हम बोल सकते हैं कि आपका ब्लॉग जो आपने अभी बनाया है वह आपके सामने बन चुका है आप उसको देख सकते हैं

Blog बनने के बाद यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप उस ब्लाक में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या फिर उस ब्लाक को Website में कन्वर्ट करना चाहते हैं
अगर आप लोगों को ब्लॉगिंग तथा Website से रिलेटेड कोई सा भी क्वेश्चन हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर किसी भी चीज का क्वेश्चन हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे
तो आज के इस पोस्ट में आप लोगों ने Free me blog kaise banaye के बारे में जाना तथा आप लोग ब्लॉगर पर कैसे किसी Website को बना सकता है इसके बारे में भी जाना तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी है आप कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।