FauG game क्या है – कब लॉन्च होगा ?

Faug game क्या है ? fau-g की फुल फॉर्म क्या है ? Faug game कब लॉन्च होगा? Fau- g  गेम के द्वारा PUBG को ज्यादा टक्कर देखने को मिलेगी साथ ही fau-g game खेल कर के आप वीर सैनिकों की मदद कैसे कर सकते हैं? fau-g game खेलकर के भारत की अर्थव्यवस्था में भी कुछ फायदा कैसे पहुंचा सकते हैं

fau-g game  का graphic कैसा होगा? और fau-g game का size कितना हो सकता है? Fau-g game pubg game से कितना अलग होगा? Fau-g game कब लॉन्च होगा? इन सभी सवालों का जवाब हम अपनी पोस्ट में देने वाले हैं

FauG game क्या है ?

Fau-g एक game  है जो n-core game नाम की भारत की कंपनी के तरफ से develop किया जा रहा है pubg एक battleground game है परंतु fau-g बैटलग्राउंड गेम नहीं है यह multiplayer का shooting है जब यह गेम पॉपुलर होना स्टार्ट होगा तब इससे pubg  और free fire  के गेम से fight करने के लिए बैटलग्राउंड को इसमें add किया जाएगा|

Pubg गेम के ban होते ही अक्षय कुमार ने एक pubg का replacement गेम announce किया जिसका नाम fau-g है अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस गेम के लॉन्च होने की खबर को दिया अक्षय कुमार ने बताया कि यह गेम भारत के आत्मनिर्भर होने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम होगा |फौजी गेम के जरिए जितनी भी कुल कमाई की जाएगी उसका 20% पैसा हमारे देश के शहीद हुए फौजी भाइयों के परिवार की मदद करने के लिए इन पैसों का उपयोग किया जाएगा|

Fau g game की फुल फॉर्म क्या है?

हम जानने वाले हैं फौजी गेम के बारे में जिसकी फुल फॉर्म FAU-G= FEARLESS AND UNITED GAURDS है|

भारत में fau-g को किन गेम के द्वारा ज्यादा compition देखने को मिलेगा?

फौजी गेम को इंडिया में pubg और free fire जैसे high downloading game को पीछे कर पाएगा या नहीं

दोस्तों इस समय भारत में pubg और free fire गेम्स को सबसे ज्यादा खेला जाता है यह दोनों बैटलग्राउंड गेम होते हैं fau-g गेम को  इन दोनों गेम्स से काफी ज्यादा compition देखने को मिलेगा  दोस्तों आप इस बात को जरूर जानते होंगे कि free fire game  के गूगल के प्ले स्टोर पर 500M  से ज्यादा डाउनलोड है|

साथ ही इस गेम का size छोटा है यह 400 से 500 mb के बीच में इस का size है |जिस कारण यह 1GB रैम वाले फोन में भी smooth graphic के साथ बहुत आसानी के साथ खेला जा सकता है और pubg 1.5 जीबी से 2GB size तक का गेम है

इसमें बहुत सारे high graphic का उपयोग किया गया है इसलिए इस गेम को अच्छे से खेलने के लिए हमें 3GB से ऊपर के device चाहिए होते हैं जिसमें यह अच्छी तरीके से चल सकता है |इस वजह से हमारे कम ram वाले फोन में free fire  और ज्यादा रैम वाले फोन में pubg most downloaded and playing गेम है

इस कारण भारत में develop होने वाले fau-g गेम को बहुत ज्यादा compition इन से मिलेगा परंतु pubg गेम बैन होने के बाद उम्मीद यह जताई जा रही है की fau-g गेम अपना कारोबार अच्छे से भारत में बढ़ा सकता है

N-core game  का यह कहना है कि fau-g गेम भारतीय सेना के युद्ध कौशल और strategy based गेम होगा जिसके कारण इसे pubg गेम से compare या तुलना करना सही नहीं होगा|

Fau-g game  की एक महत्वपूर्ण बात:-

एक फैक्ट यह भी निकल कर आ रहा है की fau-g game के galwan level में guns या weapon का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा क्योंकि n-core गेम इस गेम को realistic बनाना चाहती है क्योंकि इंडिया और चीन के मध्य एक ऐसा aggrimemt है जिसमें gun या weapon का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा|

जिस कारण गलवान लेवल में gun या weapon का उपयोग नहीं होगा साथ ही गेम के इस लेवल को खेलने के बाद आप वहां पर शहीद हुए सैनिकों के बारे में भी जानेंगे और यह भी जानेंगे कि हमारे फौजी भाई लोग कितना ज्यादा और कितनी कड़ी मेहनत से हमारे लिए और हमारे देश की रक्षा के लिए लड़ते रहते हैं|

Fau -g को कितने लोग की टीम develop कर रही है?

N-core गेम के को फाउंडर विशाल गोंडल है और fau-g game में 25 लोगों की टीम इस गेम पर या इस गेम के development पर काम कर रही है|

Fau-g game कब लांच किया जाएगा?

Fau-g game को अक्टूबर महीने आख़िरी मैं लांच कर दिया जाएगा |आप भी इस गेम को खेल करके भारत के जो वीर शहीद सैनिक है उनके परिवार की सहायता कर सकते हैं|

Fau-g game के graphic कैसा होगा?

Fau-g गेम्स का graphic भी बहुत ही ज्यादा high और अच्छा होने वाला है जैसे आप pubg गेम्स में या call of duty गेम्स में graphic देखते हैं call of duty गेम  के graphic बहुत ही ज्यादा हाई बनाए गए हैं  |उम्मीद यही किया जा रहा है  की उस तरह के  graphic का उपयोग fau-g game में किया जाएगा|

Fau-g  game का size कितना होने वाला है?

दोस्तों भारत मैं गेम खेलने वाले लोग हैं उनके पास जो स्मार्टफोन होते हैं उनके द्वारा 1 GB से 4GB तक के ram वाले फोन का उपयोग बहुत ही ज्यादा मात्रा में किया जाता है 4 gb से ऊपर रैम वाले फोन के उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 1GB से 4GB तक के उपयोग करने वाले लोगों की संख्या की तुलना में कम है

इस वजह से यह उम्मीद जताई जा रही है या अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फौजी गेम का साइज 1 जीबी से लेकर के 2GB तक के बीच में हो सकता है परंतु n-core कंपनी के द्वारा गेम्स के size को लेकर के कोई भी आधिकारिक बात अभी नहीं की गई है ना ही इसके size के बारे में कुछ बताया गया है|

Fau-g game खेलने से भारत के लोगों को क्या फायदा होगा?

दोस्तों आप यह जानते होंगे की pubg, free fire जैसे गेम कुछ ही समय में बहुत पैसों की कमाई करते हैं अगर आप fau-g game खेलते हैं इससे होने वाली कुल कमाई का 20%  पैसा  भारत के  शहीद  सैनिकों के  परिवार की सहायता के लिए दिया जाएगा | 

और इसके साथ ही  इससे होने वाले कमाई से भी भारत के आर्थिक स्थिति मजबूत होगी जिसका सीधा फायदा भारत सरकार को होगा भारत सरकार के द्वारा ही  उन पैसों को  भारत  में  विकास के तौर पर लगाया जाएगा जिससे इसका फायदा भी  सीधे भारत के लोगों को होगा और इसमें देश का पैसा देश में ही रहेगा|

Read Now : Mkvmoviespoint

दोस्तों आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप भारत में ही develop किए गए fau-g game के लांच होने के बाद आप इस गेम को खेलें जिससे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में e -sports की दुनिया में भारत के द्वारा यह पहला कदम है और प्रधानमंत्री जी के द्वारा मेक इन इंडिया के तहत e-sports गेम को भी काफी बढ़ावा दिया जा रहा है

जिसमें free-fire और pubg जैसे गेम समय-समय पर टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज करवाते हैं और जीतने वाली टीम को बहुत सारी धनराशि भी दिए जाते हैं इसी तरह से यह उम्मीद भी लगाई जा रही है fau-g गेम का कारोबार बढ़ने के साथ-साथ fau- g game का भी टूर्नामेंट करवाया जा सकता है जिसमें आप participate कर सकते हैं और जीत करके अपना नाम भी बढ़ा सकते हैं|

Fau-g game pubg गेम और free fire गेम से कितना अलग होगा?

fau-g game reailty पर आधारित multiplayer shooting गेम होगा जबकि pubg गेम और Free fire  गेम बैटलग्राउंड गेम्स है|

एक महत्वपूर्ण सूचना fau-g game  के लॉन्च होने  के बाद playstore और app store  से  डाऊनलोड कर सकते है ऐसे बहुत सारे fake apps या गेम्स fau-g के नाम पर बनाए जा रहे हैं fake गेम्स और apps से दूर रहें और fau-g गेम्स के रिलीज होने का इंतजार करें | जिसके बाद आप fau-g गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं|

Fau-g gameको आप कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

Fau-g game के रिलीज होने के बाद आप Fau-g  गेम को आप android वर्जन में गूगल के playstore से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही अगर आपके पास आईफोन है तब इसे आप एप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

Fau-g game के लांच होने की की बात या घोषणा का सही समय  क्या था?

जब pubg game  के बैन होने की आधिकारिक पुष्टि की गई थी

दोस्तों आप तो यह तो जरूर जानते होंगे कि चीन भारत की सीमा में लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है इसी बीच 15 जून की तारीख को चीनी सैनिकों के द्वारा हमारे लगभग 20 सैनिक मारे गए परंतु भारतीय जवानों ने  भी चीनी सैनिकों को 40 से 50 की संख्या में मारा गिराया था

जिसके बाद भी पूरे देश  देश में चीन के खिलाफ आक्रोष पैदा हो गया था अब हमें जरूरत थी कुछ ऐसे फैसले लेने की जिससे चीन को काफी ज्यादा आर्थिक हानि पहुंचे एक ऐसा कदम उठाया गया भारत में चीन के बहुत सारे ऐसे मोबाइल एप्लीकेशंस थी जिसकी वजह से चीन को डायरेक्ट ही फायदा हो रहा था इसलिए भारत सरकार ने 29 जून को टिक टॉक समेत 59 एप्स को बैन कर दिया|

जिसके बाद भारत सरकार के द्वारा 47 ऐप और बैंक किए गए जो सीधे-सीधे चीन को फायदा देते थे और फिर 5 अगस्त को फिर से बेडू समेत बहुत सारे ऐप बैन कर दिए जिसके बाद चीन काफी ज्यादा गुस्सा हो गया और भारत सीमा में दुबारा घुसपैठ करने की कोशिश करने लगा जिसकी जानकारी भारत की खुफिया एजेंसी के द्वारा भारत सरकार को दी गई भारत में पब्जी गेम खेलने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है

Read Now :DCA क्या है – DCA Full Form in Hindi

और बहुत सारे लोग पब्जी गेम में बहुत सारे पैसे भी लगाते हैं जिसका डायरेक्ट फायदा चीन को होता है यह पैसे  चीन अपने देश की इकोनॉमी और  आर्मी  मैं जाता था इस कारण भारत सरकार ने पब्जी गेम को भी पूरी तरह से बैन कर दिया |

हालांकि बहुत से लोगों का यह मानना है कि pubg game के बैन होने और fau-g  गेम के लॉन्च होने के बात आपस में जुड़ी हुई है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है और लोग यह भी मान रहे थे कि fau-g गेम pubg गेम की नकल कर रहा है

परंतु n-core कंपनी के को फाउंडर के द्वारा यह बताया गया कि यह pubg गेम से काफी अलग होने वाला है कुछ लोगों का यह मानना भी है कि fau-g गेम का जो पोस्टर अक्षय कुमार जी के द्वारा रिलीज किया गया है वह पोस्टर भी कॉपी किया गया है |यह चीज fau-g गेम के लॉन्च होने के बाद पता चलेगा कि fau-g game और pubg  गेम एक दूसरे से कितना अलग है|

Fau-g game की विशेष बातें क्या है?

  • fau-g गेम हमारे भारतीय सेना के फौजी भाइयों की कुशलता और उनकी क्षमता को भी बताएगा किस तरह से हमारी भारतीय सेना हमेशा लड़ाई के लिए और किसी भी प्रकार की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है|
  • हमें बहुत सारी सीख मिलेगी और शिक्षा मिलेगी |
  • हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के तहत यह गेम आगे बढ़ेगा और हमारे देश को लाभ पहुंचाने का कार्य भी करेगा|
  • इस गेम में लगाया गया पैसा भी भारत देश में ही रहेगा |
  • बाहर के लोगों का यह मानना था कि भारत में ऐसे गेम नहीं बनाए जा सकते हैं परंतु इस गेम के बनने के बाद लोगों की यह सोच भी बदलेगी और इसके बाद से और सारे ऐसे गेम्स बनाए जाने लगेंगे|
  • इस गेम के खेल करके आप लोगों का भारत के सैनिकों के परिवारों की आसानी से सहायता कर सकते हैं|

दोस्तों आज हमने fau-g गेम से रिलेटेड सभी चीजें हैं साथ ही फौजी गेम के  ग्राफिक्स और साइज कितना होगा  कब लांच किया जाएगा  इन सभी चीजों के  बारे में को जाना और उसके बारे में पड़ा हम उम्मीद करते हैं की अगर हमारी पोस्ट FauG game kya hai आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि किसी भी प्रकार का आपके मन में प्रश्न हो तो हमें नीचे कमेंट करें हम उसका उत्तर आपको जरूर देंगे | दोस्तों आप सभी लोगों से निवेदन है अगर आप गेम खेलते हैं तो इस गेम को जरूर खेलें

Leave a Comment