JioMeet क्या है ? तथा इसके फायदे।

JioMeet kya hai तथा इसके क्या क्या कार्य व लाभ है इन जैसे सभी सवालो के जवाब आप को इस पोस्ट में मिलने वाले है इस लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आप को इनकी जानकारी मिल पायेगी।

आप लोगो ने Zoom app का उपयोग जरूर किया होगा लेकिन क्या आप जानते है Zoom एक indian app नहीं है इस लिए jio ने इसको टक्कर देने के लिए JioMeet को बनाया तो चलिए जानते है ये क्या है

JioMeet क्या है ?

Jio के द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को लांच किया गया है जिसका नाम है jiomeet इस ऐप को मीटिंग  के लिए या फिर एजुकेशन पर्पस के लिए या फिर किसी स्पीच को देने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं यह jiomeet, zoom एप्लीकेशन से ज्यादा अच्छा है|

जिओ मीट का यूज़ हम किस किस तरीके से कर सकते हैं?

जियो मीट का उपयोग आप बहुत तरीके से कर सकते हैं आप नीचे पड़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि किस किस तरह से आप जियो मीट का यूज कर सकते हैं

दोस्तों कोरोना काल संकट में हमें सबसे जरूरी यह था कि अपने आप का बचाव कैसे करें इसके साथ ही हमें अपने कार्यों को भी देखना बहुत महत्वपूर्ण था परंतु कोरोना  महामारी से बचने के लिए हमें सबसे बड़ा जो बचाव था वह था सोशल डिस्टेंसिंग jiomeet एक ऐसा ऐप है जहां पर आप ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर सकते हैं और बहुत सारे कार्यों को भी कर सकते है

अब हम उन सभी चीजों के बारे में नीचे जानेंगे:-

  • जिओ मीट का उपयोग आप घर बैठे ऑनलाइन मीटिंग के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आप कर सकते हैं इसमें आप 100 लोगों को एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं तो इस वजह से इस ऐप का यूज मीटिंग पर्पस के लिए भी किया जाता है
  • साथ ही अगर आप एक टीचर हैं या फिर आप कोई ट्यूशन क्लास चलाते हैं तब आप घर पर बैठकर भी इस ऐप के द्वारा आप एजुकेशन दे सकते हैं और एजुकेशन सिस्टम को आसानी से चला सकते हैं जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरूर आप बच्चों को बहुत आसानी से पढ़ा सकते हैं

जिओ मीट के फीचर्स क्या क्या है:-

1- दोस्तों  आप जरूर जानते होंगे अगर आप zoom app का इस्तेमाल या उपयोग करते हैं तब आप 40 मिनट से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर सकते उसके लिए आपको प्रो वर्जन डाउनलोड करना पड़ता है परंतु जियो मीट में आप 24 घंटे तक बिना किसी रोक-टोक के आप बात कर सकते हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं|

2- इसमें आप अनलिमिटेड मीटिंग भी कर सकते हैं रोजाना|
3- इसमें आप ग्रुप बनाकर कॉलिंग भी कर सकते हैं और उसके साथ ही चैट भी कर सकते हैं हाथी आप कॉलिंग भी कर सकते हैं|

4- आप अपने मोबाइल नंबर के साथ ईमेल से भी लॉगिन कर सकते हैं जूम मोबाइल ऐप में आप मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन नहीं कर सकते इसके लिए आपको ईमेल एड्रेस की आवश्यकता होती है परंतु जियो मिनट में आप मोबाइल नंबर और ईमेल नंबर दोनों के साथ ही लॉगिन कर सकते हैं इस वजह से यह जूम एप से ज्यादा अच्छा माना जा रहा है|

5- इसमें एक फीचर्स यह भी आता है कि आपको जिओ मीट में contact का फीचर भी मिल जाता है जिसमें आप डायरेक्ट कांटेक्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं|

6- और जिओ मीट में आप ग्रुप से भी बना सकते हैं के बाद आप इसमें ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर को ऐड कर सकते हैं|

7- जिओ मीट में प्लानिंग मीटिंग का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें आप कब मीटिंग करनी है उसकी टाइमिंग भी फिक्स कर सकते हैं|

8- जिओ मीट में आप 100 लोगों को कॉल कर सकते हो इसके लिए आपको किसी other प्लान लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह free of cast होगा साथ ही आप 100 लोगों के साथ एक साथ 24 घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी बड़े आराम से कर सकते हैं जूम एप में यदि आप 2 लोगों से ज्यादा लोगों से कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं तब आप 40 मिनट से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर सकते है|

9- जिओ मेट में एक फीचर यह भी दिया गया है कि अगर आप अपने मोबाइल फोन का कैमरा उपयोग नहीं करना चाहते तब आप मोबाइल में किसी third पार्टी के ऐप का कैमरा का भी उपयोग आसानी से कर सकते हैं|

10- जिओ मीट का एक फीचर यह भी है कि जैसे मान लीजिए अगर आप मीटिंग के होस्ट हैं या फिर आपके द्वारा मीटिंग ऑर्गेनाइज किया जा रहा है यदि कोई और अगर वह हम मीटिंग को देखना चाहता है तो उसके लिए उसको अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह डायरेक्ट ही मीटिंग देख सकते हैं |

JioMeet यूज करने के कुछ तरीके:-

1- जियो मीट के ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस के द्वारा आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके बाद आप को उसको लॉगइन करना पड़ेगा जिसके बाद आपके सामने एक होम इंटरफेस खुल जाएगा इसमें

Read Now : FauG game क्या है – कब लॉन्च होगा ?

आपके पास न्यू मीटिंग का ऑप्शन आता है जिस पर आप क्लिक करके अपनी न्यू मीटिंग को स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें आप अपने वीडियोस को ऑन कर सकते हैं और ऑफ करने का भी ऑप्शन आप को दिया जाता है जिसमें मीटिंग आईडी को भी आप hide ओर unhide कर सकते है|

2-इसमें एक ऑप्शन share स्क्रीन का ऑप्शन देखने को मिलता है जहां पर आप अपनी स्क्रीन को शेयर भी कर सकते हैं|

3- होम इंटरफेस खुलने के बाद पहला ऑप्शन आता है आपके पास meet&chat का ऑप्शन खुल जाता है जिसमें new meeting, join schedule, and share screen और contact request या चार से पांच ऑप्शन मिल जाते हैं

न्यू मीटिंग में आप क्लिक करके आप अपनी मीटिंग ऑर्गेनाइज कर सकते हैं या फिर join के ऑप्शन पर आप क्लिक करके आप किसी मीटिंग में join हो सकते हैं फिर आपके सामने schedule का ऑप्शन भी आता है

जिसमें आप यदि किसी मीटिंग का schedule रखना चाहते हैं आप उस schedule को सेट कर सकते हैं चौथा ऑप्शन आपके पास खुल जाता है share स्क्रीन का जहां पर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को शेयर भी कर सकते हैं|

JioMeet यूज करने के कुछ फायदे:-

1- जिओ मीट में  आपका कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग बहुत ही ज्यादा अच्छी क्वालिटी में भी कर सकते हैं यदि आपके पास नेटवर्क बहुत ही ज्यादा अच्छे हैं तब आप hd वीडियो कॉलिंग भी आसानी से कर सकते हैं|
2- उसका दूसरा सबसे अच्छा फायदा यह भी है कि यह पूरा मेड इन इंडिया है जिसमें आपकी privacy को भी काफी ध्यान रखा गया है इस ऐप में आपका डाटा बिल्कुल secure रहेगा यह भी इसका एक फायदा है
3 इस एप्लीकेशन को यूज करने पर आप मेक इन इंडिया के तहत भारत को आगे बढ़ाने में कुछ हेल्प करेंगे|

जिओ मीट को आप कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

दोस्तों अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तब आप जियो मीट को गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप एप्पल आईफोन का उपयोग करते हैं तब आप उसे एप्पल स्टोर से जा करके डाउनलोड कर सकते हैं यह दोनों जगह free में उपलब्ध है साथ ही आप जियो के वेबसाइट पर भी जाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिओ मीट का एंड्राइड मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन का वर्तमान समय में 13 एमबी का साइज प्ले स्टोर पर उपलब्ध है

आज हमने ऊपर jiomeet kya hai , जिओ मीट के फीचर्स क्या है जिओ मीट के यूज करने का तरीका क्या है और जिओ मीट कहां से डाउनलोड कर सकते हैं और जियो मीट के कुछ फायदे इन सभी चीजों के बारे में हमने ऊपर पड़ा उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

Leave a Comment